आंगनबाड़ी केंद्र में बाटी जा रही छात्रवृत्ति फोटो- 13मिडिल स्कूल श्यामदेव के हेडमास्टर की मनमानी धमौल. उत्क्रमित मध्य विधालय श्यामदेव के प्रधान शिक्षक की मनमानी से छात्रवृत्ति के रुपये स्कूल परिसर में बांटने की बजाय मुख्य बाजार धमौल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बांटा जा रहा है. वह भी बगैर किसी सूचना के. इसका खामियाजा स्कूल के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है़ जानकारी के अनुसार, पहले की छात्रवृत्ति के रुपये मंगलवार को अचानक विद्यालय के प्रधान शिक्षक धनुशधारी दास मनमाने तरीके से बांटते दिखे. प्रधान शिक्षक से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो वह जानकारी देने से कटते नजर आये़ पांचवीं कमलेश पासवान, आठवीं की मानसी कुमारी, चौथी के सचीन कुमार सहित कई छात्रों ने बताया कि चौथी से आठवीं तक की छात्रवृत्ति के रुपये का भुगतान किया जा रहा है. इसमें चौथी के दलित छात्र-छात्राओं को तीन सौ रुपये, पांचवीं व छठी के छात्र-छात्राओं को छह सौ रुपये, सातवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं को नौ सौ रुपये की दर से छात्रवृत्ति बांटा गया. इधर, गांव के अभिभावक महेंद्र पासवान, आनंदी पासवान, बेवी देवी, रंजीत पासवान आदि ने बताया कि रुपये पहले भी भेजे गये थे. परंतु, अपनी मनमानी रवैये के कारण छात्र-छात्राओं को भुगतान नही कराया गया़ ग्रामीणों ने बताया कि मामले की सूचना वरीय अधिकारी को दी जायेगी. ताकि, बंदरवाट करने वाले प्रधान शिक्षक पर उचित कारवाई हो सके़ इधर मामले की जानकारी के लिए बीइओ हीरा साह के मोबाईल नंबर 9934349406 पर संपर्क कर बात करने का प्रयास किया गया, तो मोबाईल बंद मिला. जबकि, डीइओ के मोबाईल 9430210055 पर रिंग हुआ लेकिन फोन नहीं उठा.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्र में बाटी जा रही छात्रवृत्ति
आंगनबाड़ी केंद्र में बाटी जा रही छात्रवृत्ति फोटो- 13मिडिल स्कूल श्यामदेव के हेडमास्टर की मनमानी धमौल. उत्क्रमित मध्य विधालय श्यामदेव के प्रधान शिक्षक की मनमानी से छात्रवृत्ति के रुपये स्कूल परिसर में बांटने की बजाय मुख्य बाजार धमौल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बांटा जा रहा है. वह भी बगैर किसी सूचना के. इसका खामियाजा स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement