सदमे में रहे स्टेशन रोड निवासी सड़क हादसे में हुई किशोर की मौत ने खुशी को गम में बदला निधन की खबर पाकर विजय सिनेमा मोड़ व कदमकुंआ चौक की दुकानें रहीं बंदफोटो-10प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर के विजय सिनेमा मोड़ निवासी राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह के 16 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे मे मौत के बाद स्टेशन रोड बाजार के रहनेवाले गुरुवार को सदमे में रहे. युवक के निधन की खबर मिलने के साथ ही सोनार पट्टी, विजय सिनेमा मोड़, स्टेशन रोड, कदमकुआं चौक की दुकाने बंद रही. राजू सिंह का 16 वर्षीय बेटा आदर्श राज उर्फ गोलू अपने साथियों के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल होने बुधवार को नवादा से कटिहार जा रहा था. इसी दौरान पंडारक बाजार के समीप तेज गति से आ रहे डंपर से भिडंत होने के बाद सुमो पर सवार छह लोगों में से तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे हुई इस घटना की सूचना परिजनों को देर रात साढ़े आठ बजे मिली. घटना की खबर पाकर परिजनों के साथ कई अन्य लोग भी पंडारक की ओर रवाना हो गये. बाढ़ अस्पताल में आदर्श राज उर्फ गोलू के साथ ही नगर थाना क्षेत्र के असाढ़ी निवासी सन्नी व खगड़िया निवासी मनीष का शव भी पड़ा था. गुरुवार की अहले सुबह नींद खुलते ही शहर वासियों को इस दुखद घटना की खबर मिली. खबर मिलने के साथ ही राजू सिंह के घर के सामने उनके शुभचिंतकों की भीड़ जमा हो गयी. 12 बजे के करीब गोलू का शव पहुंचा. गोलू की मां, पिताजी तीन बहने व अन्य परिजन भी दहाड़ मार कर रोने लगे. बुझ गया घर का चिरागस्टेशन रोड में चर्चित राजू सिंह के घर का चिराग ही बुझ गया. तीन बहनों में एकलौता गोलू ही था. कई मंदिर, मजारों पर मनौती के बाद घर में गोलू का जन्म हुआ था. 16 साल की कम उम्र में ही सबको छोड़ कर चले जाने का मलाल सभी को था. हाल के दिनों में इसकी पढ़ाई अंबाला में चल रही थी. अपनी बहन मोनी की रिंग शिरोमनी में शामिल होने वह नवादा आया था. नवादा में उसके करीबी दोस्तों को भी उसके निधन से काफी दु:ख है. घर के सभी दुकानदारों ने बताया कि गोलू बहुत ही हसमुख व मिलनसार लड़का था. 10 महीने में हुई दूसरी घटनागोलू के मौत से 10 महीने पहले ही इसी घर से राजू सिंह के बड़े भाई भोला सिंह की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी. 10 महीनों के भीतर दूसरी घटना होने से घर में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. हर लोगों की जुवान से बस यही निकल रहा था कि साल 2015 राजू सिंह के लिए ठीक नहीं गुजरा. साल के शुरुआत में भाई की मौत और साल के अंत में बेटे की मौत ने राजू सिंह को झकझोर दिया है.
BREAKING NEWS
सदमे में रहे स्टेशन रोड निवासी
सदमे में रहे स्टेशन रोड निवासी सड़क हादसे में हुई किशोर की मौत ने खुशी को गम में बदला निधन की खबर पाकर विजय सिनेमा मोड़ व कदमकुंआ चौक की दुकानें रहीं बंदफोटो-10प्रतिनिधि, नवादा (सदर)शहर के विजय सिनेमा मोड़ निवासी राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह के 16 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे मे मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement