22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकसोती में सड़क जाम

काफी समय बाद भी नही पहुंचा कोई अधिकारी काफी अधिक लिया जा रहा किराया भी गोविंदपुर : बकसोती बाजार के लोगों ने बाजार मे कई घंटों तक रोड जाम कर यातायात बाधित रखा. लेकिन, प्रशासन को लोग नहीं पहुंच सके. जाम के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बकसोती व […]

काफी समय बाद भी नही पहुंचा कोई अधिकारी

काफी अधिक लिया जा रहा किराया भी

गोविंदपुर : बकसोती बाजार के लोगों ने बाजार मे कई घंटों तक रोड जाम कर यातायात बाधित रखा. लेकिन, प्रशासन को लोग नहीं पहुंच सके. जाम के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बकसोती व आसपास के लोगों के साथ बस मालिक और ड्राईवर-खलासी के बीच लंबे समय से नाजायज भाड़ा व औरतों के साथ छेड़छाड़ को लेकर विवाद होता रहा है.

इसके कारण सोमवार की सुबह से ही लोगों ने कई घंटों तक रोड जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. जाम की सूचना स्थानीय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने फोन कर के दी.

लेकिन, थाना प्रभारी भी जाम हटाने नहीं पहुंचे. बस मालिकों व ड्राईवर-खलासी की मनमानी की शिकायत बुधवारा पंचायत के सरपंच नरेश चौधरी द्वारा कई बार लिखित व मौखिक रूप में थाना में दर्ज कराया गया था. लेकिन, प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया. बीडीओ के जनता दरबार में भी लोगों ने यह मामला उठाया. बीडीओ ने इसके बाद नोटिस जारी किया. नोटिस के बाद भी वाहन मालिक मानने को तैयार नहीं हुए.

लोगों ने बताया कि दिये गये आवेदन की छाया प्रति हम लोगों के पास है. बुधवारा पंचायत के सरपंच नरेश चौधरी, बकसोती पंचायत के पूर्व सरपंच रामनंदन पासवान, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव, समाजसेवी रामस्वरूप यादव, नंदू शर्मा, नरेश यादव, कैलाश लाल, चंद्रिका लाल, छोटे लाल दास आदि लोगों ने बताया कि बकसोती से अवनैया का भाड़ा पांच रुपये लिया जाता है. इसकी दूरी मात्र एक किलोमीटर है. बकसोती से गोविंदपुर का भाड़ा 20 रुपये लिया जाता है.

इसकी दूरी मात्र छह किलोमीटर है. बकसोती से नवादा का भाड़ा 30 से 40 रुपया लिया जाता है. इसकी दूरी मात्र 12 किलोमीटर है. यह भाड़ा परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नहीं है. यह अवैध है.

जबकी, सरकार द्वारा तय भाडा प्रति किलोमीटर मात्र 50 पैसे है. लेकिन, बस मालिक द्वारा प्रति किलोमीटर पांच रुपये लिया जा रहा है. जो अवैध है. ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं के साथ बस स्टाॅप पर ड्राइवर, खलासी कंडक्टर द्वारा छेड़छाड़ किया जाता है. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. बस में अश्लील गाने गाये जाते हैं.

इसके कारण मां-बहन के साथ सफर करना शर्मिंदगी भरा रहता है. बकसोती से अवनैया व कुतरूचक जाने वाली महिलाओं को हाथ पकड़ कर गाड़ी से धक्का देते हुए नीचे उतार देता है. गंदी-गंदी गालियां भी देता है. स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. लोगों का कहना है कि प्रशासन व गाड़ी मालिक की मिलीभगत के कारण अवैध भाड़ा वसूला जाता है.

ग्रामीणों ने बताया कि बस मालिक से थाना प्रभारी रोज अवैध रुपये वसूलते हैं. रोड जाम के मौके पर सूचना पाकर थाना प्रभारी का नहीं पहुंचना यह साफ जाहीर करता है. प्रशासन के मौके पर नहीं पहुंचने से बकसोती समेत आस-पास के कई गांवों के लोगों में काफी नाराजगी दिखी. लोगों ने यह भी कहा कि थाना प्रभारी इस मामले मे कोई कदम नहीं उठाते हैं, तो उपर के पदाधिकारी को सूचित कर पुन: फिर रोड जाम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें