22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक तरीके से मना क्रिसमस

पारंपरिक तरीके से मना क्रिसमस कैथोलिक चर्च में कैंडल जलाने व प्रार्थना करनेवालों की लगी रही भीड़प्रशासन ने सुरक्षा के किये बेहतर इंतजामदेर रात तक चर्च आनेवालों का लगा रहा तांताफोटो-3.4प्रतिनिधि, नवादा (नगर)विशेष प्रार्थना के बाद चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. शहर के कैथोलिक चर्च में सुबह साढ़ सात बजे विशेष […]

पारंपरिक तरीके से मना क्रिसमस कैथोलिक चर्च में कैंडल जलाने व प्रार्थना करनेवालों की लगी रही भीड़प्रशासन ने सुरक्षा के किये बेहतर इंतजामदेर रात तक चर्च आनेवालों का लगा रहा तांताफोटो-3.4प्रतिनिधि, नवादा (नगर)विशेष प्रार्थना के बाद चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. शहर के कैथोलिक चर्च में सुबह साढ़ सात बजे विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. गुरुवार की रात 11 बजे मीसा प्रार्थना के बाद लोगों ने एक दूसरे को यीशु की जन्म की बधाई दी व उनकी खुशियों को मिल जुल कर बांटा. रात के उत्सव के बाद प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाने के लिए सुबह की विशेष प्रार्थना में सैकड़ों लोग शामिल हुए. फादर अनूप, फादर मार्टिन व फादर स्टैलिंग के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना व यीशु का संदेश सुनाया गया. चर्च में लोगों ने कैंडल जलाये. विशेष प्रार्थना के बाद चर्च को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. जहां सुबह से लेकर देर रात तक प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाने के लिए चर्च आनेवाले लोगों का तांता लगा रहा. लोगों ने माता मरियम की गोद में नन्हे यीशु के प्रतिमा के आगे कैंडल जलाये व आकर्षक तरीके से प्लाइउड से बनाये गये गोशाला व प्रशु यीशु के बाल रूप का आनंद उठाया. एक दूसरे को दी बधाईक्रिसमस की खुशियां शहर के कई मुहल्ले में देखी गयी. अंबेडकर नगर सहित कई मुहल्लों में इसाई धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को बधाई दिया व गिफ्ट का आदान प्रदान किया. लोगों ने अपने घरों को आकर्षक तरीके से सजाया व मेहमानों को बुला कर उनकी खातिरदारी किया. मेले सा दिखा माहौलचर्च के पास चाट, गोलगप्पा, चौमिंग आदि के दर्जनों ठेले के अलावे छोटे बच्चों के लिए झुले भी लगे हुए थे, जो छोटे मेले का माहौल बना रहे थे. विभिन्न मुहल्लों के लोग चर्च में क्रिसमस की खुशियां मनाने के लिए इकट्ठा हुए. खास कर संत जोसेफ स्कूल में पढ़ाई करने वाले नये व पुराने छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी बड़े संख्या में चर्च पहुंचे. लोगों ने क्रिसमस के मौके पर लगे मेले का खुब आनंद उठाया. खास कर शाम में अधिक भीड़ देखी गयी. भीड़ को संभालने के लिए बुंदेलखंड थाना के अलावा टाउन थाना व पैंथर मोबाइल के जवान भी सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें