263 रुपये में मिलेगा पांच किलो का सिलिंडर विद्यार्थियों के लिए भारत गैस ने शुरू की नयी योजना गुरुवार से नवादा में योजना की हुई शुरुआत शहर के एकल परिवारों को भी मिलेगी यह सुविधा फोटो-13प्रतिनिधि, नवादा (सदर)भारत पेट्रोलियम ने शहर में पढ़ रहे विद्यार्थियों व एकल परिवारों के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की है. गुरुवार से नवादा स्थित मधुरी श्री भारत गैस एजेंसी ने इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत छात्रों व एकल परिवार में रहने वाले लोगों को आइएसआइ प्रमाणित पांच किलो का गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. खास कर छात्रों को इस योजना के तहत त्वरित कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. माधुरी श्री भारत गैस के संचालक कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को 350 रुपये की सिक्यूरिटी भी जमा करनी पड़ रही है. इसके बाद उनको पांच किलों का एक गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जायेगा. 263 रुपये में प्रति सिलिंडर की दर से पांच किलो वाला सिलिंडर महीने में चार बार उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जितने गैस की खपत होगी उसी के अनुसार उपभोक्ता सिलिंडर की आपूर्ति ले सकते हैं. संचालक ने कहा कि गांवों से आकर पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह सुविधा लाभकारी सिद्ध होगी. क्योकि, किसी-किसी महीने में ऐसे छात्रों को ज्यादा कीमत चुका कर खुले बाजार में फिलिंग कराना पड़ता है. बाजार की सिलिंडरों की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है. गुरुवार को इस योजना की शुरुआत माधुरी श्री भारत गैस में की गयी. रामनगर में रहने वाली एकल परिवार की एक महिला को यह सिलिंडर देकर योजना का शुभारंभ किया गया. जिले में माधुरीश्री भारत गैस एजेंसी को ही इस योजना के तहत छात्रों व एकल परिवारों को योजना से जुड़ने की स्वीकृति दी गयी है.
BREAKING NEWS
263 रुपये में मिलेगा पांच किलो का सिलिंडर
263 रुपये में मिलेगा पांच किलो का सिलिंडर विद्यार्थियों के लिए भारत गैस ने शुरू की नयी योजना गुरुवार से नवादा में योजना की हुई शुरुआत शहर के एकल परिवारों को भी मिलेगी यह सुविधा फोटो-13प्रतिनिधि, नवादा (सदर)भारत पेट्रोलियम ने शहर में पढ़ रहे विद्यार्थियों व एकल परिवारों के लिए एक नयी योजना की शुरुआत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement