किसान यंत्र की मदद से बढ़ा सकते हैं उत्पादन किसान यांत्रिकीकरण मेले का हुआ आयोजन29 लाख रुपये के सब्सिडी के सामानों की हुई बिक्रीफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा नगरकृषि यांत्रिकीकरण मेले की शुरुआत बुधवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में हुई. मेले की शुरुआत डीएम मनोज कुमार ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि व्यवस्था में यंत्रों का महत्वपूर्ण स्थान है. मजदूरों की लगातार कमी हो रही है. ऐसे में समय पर फसल की बुआई यंत्रों की मदद किया जा सकता है. इससे किसान अपना उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं. मेले में 50 से अधिक विभिन्न रजिस्टर्ड दुकानों के स्टॉल लगाये गये थे. किसान अपनी पसंद के अनुसार ट्रैक्टर, हारवेस्टर सहित छोटे-बड़े अन्य कृषि कार्य में सहायक उपकरण खरीद रहे थे. डीएओ सुनील कुमार ने बताया कि किसानों को अनुदानित दर पर यंत्र उपलब्ध कराने के लिए मेले का आयोजन किया जाता है. किसानों को कृषि संबंधी विशेष जानकारी भी मेले के माध्यम से दी जाती है. उन्होंने कहा कि अनुदान लेने के लिए प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. किसानों को पारदर्शी तरीके से अनुदानित दर पर कृषि यंत्र मिल सके इसके लिए ऑन लाइन आवेदन किये जाते हैं. यदि अनुदान के रुपये 10 हजार से कम होता है, तो बीएओ के स्तर पर ही अनुदान उपलब्ध करा दिया जाता है. यदि अनुदान के रुपये 10 हजार से अधिक हो तो आवेदन पर एग्रीकल्चर को आॅर्डिनेटर व बीएओ द्वारा जांच के बाद डीएओ स्तर से अनुदान का परमीट दिया जाता है. यह परमीट एक माह तक वैध होता है. किसान परमीट के आधार पर किसी भी रजिस्टर्ड दुकान से अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं. बुधवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम में लगाये गये कृषि मेला में लगभग 29 लाख रुपये के अनुदान राशि के यंत्र बेचे गये. कार्यक्रम में आत्मा के परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक उद्यान रविकांत प्रसाद, सहायक निदेशक रसायन छोटे लाल राव, बीएओ सुमंत कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसान यंत्र की मदद से बढ़ा सकते हैं उत्पादन
किसान यंत्र की मदद से बढ़ा सकते हैं उत्पादन किसान यांत्रिकीकरण मेले का हुआ आयोजन29 लाख रुपये के सब्सिडी के सामानों की हुई बिक्रीफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा नगरकृषि यांत्रिकीकरण मेले की शुरुआत बुधवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम के मैदान में हुई. मेले की शुरुआत डीएम मनोज कुमार ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि आधुनिक कृषि व्यवस्था में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement