खेते में बसऽ हे किसनमन के जान हिंदी-मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक के बैनर तले हुई काव्य गोष्ठी खेत-खलिहान, जाड़ा, शराबबंदी, भ्रष्टाचार, नेताओं के आचरण सहित समसामयिक कविता का कवियों ने किया पाठफोटो-8प्रतिनिधि, हिसुआखेताऽ में लगल हे धान आउ पान, ओकर में बसऽ हे किसनमन के जान, जड़वा के धूप बुतरून के मुस्कान नियन लगइ, बुड़बक बनावे वला दिन से शराब बंद हो जइतउ़़ जैसी काव्य पंक्तियों से रविवार को हिंदी मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक की काव्य गोष्ठी सजी़ नगर के आर्य समाज मंदिर में मंच के अध्यक्ष दीनबंधु की अध्यक्षता में खेत-खलिहान, जाड़ा, शराबबंदी, भ्रष्टाचार, नेताओं के आचरण सहित समसामयिक कविता पाठ कवियों ने किया. इस दौरान एक से बढ़ कर एक कविताओं का पाठ किया गया. दो सत्र में फुहार का दौर चला़ दयानंद चौरसिया ने किसान का प्राण खेत में बसने की बात कही तो कवि अनिल ने जाड़े की धूप को बच्चों की मुस्कान की तरह मासूम बताया़ संजय प्रकाश ने नमक की कीमत बतायी तो सेवानिवृत शिक्षक जयनारायण प्रसाद ने आज के संदर्भ में नेताओं के आचरण का नजर रखने की बात कही़ उन्होंने नेताओं को देश का निर्माता और प्रहरी बताते हुए प्रेरणादायी व्यक्तित्व स्थापित करने की बात कही़ युगल किशोर राम ने एक अप्रैल से देशी शराबबंदी पर टिप्पणी करते हुए उसकी अच्छाई और बुराई दोनों पक्षों को रेखांकित किया़ यदुलाल आर्य ने आदमी के गुण और अवगुण का बखान किया़ प्रो नवल किशोर शर्मा, दीनबंधु, शफिक जानी नादां, प्रवीण कुमार पंकज, अमरेंद्र पुष्प, संतोष कुमार रूहानी सहित अन्य कवियों ने समां बांध दिया़ यूको बैंक कर्मचारी कुमार प्राणेश ने व्हाट्सप्पस से मगही कविता का पाठ कर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की़ माय-बाप हिंदुस्तान के जइसन कविता का पाठ किया़ मौके पर शिक्षक नंद किशोर प्रसाद, अरविंद कुमार, अधिवक्ता चंदेश्वर गुप्ता, विक्रम कुमार आदि उपस्थित थे़ मंच संचालन उदय भारती ने व धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र कुमार पथिक ने किया़ मंच की साहित्यिक गति को तेज करने, मगही मनभावन के अगले अंक को जल्द प्रकाशित होने सहित कई निर्णय लिये गये़
खेते में बसऽ हे किसनमन के जान
खेते में बसऽ हे किसनमन के जान हिंदी-मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक के बैनर तले हुई काव्य गोष्ठी खेत-खलिहान, जाड़ा, शराबबंदी, भ्रष्टाचार, नेताओं के आचरण सहित समसामयिक कविता का कवियों ने किया पाठफोटो-8प्रतिनिधि, हिसुआखेताऽ में लगल हे धान आउ पान, ओकर में बसऽ हे किसनमन के जान, जड़वा के धूप बुतरून के मुस्कान नियन लगइ, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement