23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन के वोटों का बिखराव हार का कारण

गंठबंधन के वोटों का बिखराव हार का कारण हार की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश नेताओं ने की बैठक भाजपा के सक्रिय सदस्य बनाने का मिला निर्देश कई कार्यक्रमों को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ किया गया मंथनफोटो-17प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के रजौली व गोविंदपुर विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की हार की […]

गंठबंधन के वोटों का बिखराव हार का कारण हार की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश नेताओं ने की बैठक भाजपा के सक्रिय सदस्य बनाने का मिला निर्देश कई कार्यक्रमों को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ किया गया मंथनफोटो-17प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के रजौली व गोविंदपुर विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की हार की समीक्षा को लेकर भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ घंटों बैठक की. हार के कारणों को जानने के लिए गुरुवार को कुम्हरार के विधायक सह विधान सभा में पार्टी के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा नवादा पहुंचे और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. रजौली विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वह होटल सत्कार में व गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेत्री फुला देवी के आवास पर जिला संयोजक अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. दोनों विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग हुई बैठक में जो कारण बताये गये उसमें पार्टी प्रत्याशी की विलंब से घोषणा, महागंठबंधन वोट का एकीकरण व एनडीए के वोट का बिखराव मुख्य रहा. मुख्य सचेतक ने प्राप्त जानकारी को पार्टी के आलाकमान के पास रखने की बात कही. इसी बैठक में भाजपा के सक्रिय सदस्य बनाने पर भी चर्चा हुई. मुख्य सचेतक ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय सदस्य अतिआवश्यक हैं. सक्रिय सदस्य जिला संगठन के चुनाव में मुख्य रूप से भागीदारी निभायेंगे. 25 से 30 तक मनेगा वाजपेयी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य सचेतक ने आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में बताया कि 25 से 30 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया जायेगा. पांच से 23 जनवरी तक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जयंती, 23 फरवरी को संत रविदास जयंती मनायी जायेगी. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, रजौली विधानसभा से प्रत्याशी अर्जुन राम, गोविंदपुर विधानसभा से प्रत्याशी फुला देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रामाश्रय सिंह, शैलेंद्र कुमार पप्पू, सुनील कुमार, रंजय कुमार आदि मौजूद थे. बैठक के संबंध में जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें