9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया हंगामा

छात्रों ने किया हंगामा मामले फॉर्म भरने के नाम पर अधिक रुपये लिये जाने का अंसार नगर स्थित मोमिन हाइ स्कूल के बच्चों ने डीइओ को दी सूचना फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयअंसार नगर मुहल्ले में स्थित मोमिन हाइ स्कूल में परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान अधिक रुपये लिये जाने को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा […]

छात्रों ने किया हंगामा मामले फॉर्म भरने के नाम पर अधिक रुपये लिये जाने का अंसार नगर स्थित मोमिन हाइ स्कूल के बच्चों ने डीइओ को दी सूचना फोटो-4प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयअंसार नगर मुहल्ले में स्थित मोमिन हाइ स्कूल में परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान अधिक रुपये लिये जाने को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत सहायक हैदर अंसारी द्वारा मनमाना रुपये वसूल कर दूसरे जगह से परीक्षा का फॉर्म भरवा दिया गया. दर्जनों छात्रों ने हैदर अंसारी के खिलाफ नारेबाजी की व जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर पूरे मामले की सूचना दी. हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि हैदर सर द्वारा मोमिन उच्च विद्यालय से फॉर्म भरवाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये प्रति छात्र लिये गये. जबकि, डुमरी उच्च विद्यालय से फॉर्म भरवा दिया गया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि सोमवार से जारी प्रैक्टिकल के नाम पर भी प्रति छात्र 150 रुपये वसूले जा रहे हैं. रुपये नहीं देनेवाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने की धमकी भी दी गयी है. विद्यालय में ओएमआर फॉर्म 475 की संख्या में मंगाया गया है. जबकि, विद्याल में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 207 ही है. मोमिन हाइ स्कूल के सचिव मोहम्मद नौशाद आलम ने छात्र-छात्राओं के आरोप को जायज ठहराते हुए कहा कि सहायक द्वारा काफी समय से मनमानी की जा रही है. पहले दिन साइकिल, छात्रवृत्ति, पोशाक व नैपकिन के रुपये में भी हेरफेर किया गया था. बोले प्राचार्यछात्रों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर सहायक हैदर अंसारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.मोहम्मद जसीम अख्तर, प्रधानाचार्यबोले छात्रहैदर सर मोमिन स्कूल से फॉर्म भरवाने के लिए पांच हजार रुपये लिये थे और मेरा फॉर्म डुमरी उच्च विद्यालय से भरवा दिये. विरोध करने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी देते है. मोहम्मद आदिल, छात्ररेगुलर छात्र रहने के बाद भी मेरा फॉर्म दूसरे विद्यालय से भरा जा रहा है. प्रिंसिपल से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. फॉर्म भरने के नाम पर मनमाना रुपये लिया गया था.मोहम्मद अफसर कैसर, छात्रसहायक हैदर सर द्वारा दो छात्रों के फॉर्म भराने के नाम पर हमसे नौ हजार रुपये लिया गया है. इसके बाद भी फॉर्म मोमिन उच्च विद्यालय से नहीं भराया गया है. इसकी शिकायत डीएम से करूंगा.अनुज कुमार, अभिभावक, डोभरापर निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें