36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को शक्षिति करना पुण्य का काम : डीएम

बच्चों को शिक्षित करना पुण्य का काम : डीएमबीएड कॉलेज का मनाया गया वार्षिकोत्सव फोटो-2,3,3एप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयआज भी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में क्वालिटी एजुकेशन एक अहम सवाल है. इसका समाधान मेधावी, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के कंधों पर है. आप भविष्य के रचनाकार हैं. हमारी आगामी पीढ़ी के वास्तविक सृजनकर्ता शिक्षक ही हैं. छोटे बच्चों […]

बच्चों को शिक्षित करना पुण्य का काम : डीएमबीएड कॉलेज का मनाया गया वार्षिकोत्सव फोटो-2,3,3एप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयआज भी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में क्वालिटी एजुकेशन एक अहम सवाल है. इसका समाधान मेधावी, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के कंधों पर है. आप भविष्य के रचनाकार हैं. हमारी आगामी पीढ़ी के वास्तविक सृजनकर्ता शिक्षक ही हैं. छोटे बच्चों को पढ़ाने की कला आप सीख रहे हैं. उक्त बातें रविवार को शहर के कुंती नगर स्थित त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन का तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करते हुए डीएम मनोज कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि संस्थान के बारे में जान कर काफी अच्छा लगा. कॉलेज में ट्रेनिंग पा रहे सभी छात्र-छात्राएं भविष्य के शिक्षक होंगे. उन पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी होगी. बच्चों को शिक्षित करना पुण्य का काम है. एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि जिस जिंदादिली के साथ संस्थान के संचालन किया जा रहा है यह तारीफ योग्य है. अपने संबोधन में उन्होंने खुद के छात्र जीवन की भी चर्चा की. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कॉलेज के सचिव डॉ अनुज कुमार ने कहा कि शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़ा नवादा को मजबूत व विकसित बनाना चाहता हूं. जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका है.अपने संबोधन में इन्होंने अपने तमाम शैक्षणिक संस्थानों से लोगों को परिचय कराया. समारोह की सफलता में राम गनौरी कॉलेज के सचिव शैलेश कुमार, सुखदेव प्रजापति, अनंत नारायण पांडेय आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही. इस मौके पर साकेत बिहारी, अशोक कुमार सिंह, जयराम सिंह, गौतम कपूर,अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव आइपी शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे.कार्यक्रम को वीएस पांडेय ने संचालित किया. बीएड के प्रशिक्षुओं ने मचाया धमालवार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दहेज प्रथा (लघु नाटक) का भी भव्य मंचन किया गया. नीरज एंड ग्रुप के द्वारा इस मौके पर कव्वाली प्रस्तुत की गयी. कॉलेज के कई छात्रों ने एकल, युगल व समूह गीत गाकर उपस्थित लोगों को अपनी गायन प्रतिभा से रूबरू कराया.मंच का संचालन सारिका ने की. इनकी भी रही मौजूदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें