वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल अस्पताल की कुव्यवस्था पर भड़के ग्रामीण जमीन पर छटपटाते रहे घायलप्रभारी चिकित्सक सरकारी आवास में निजी प्रैक्टिस में थे मशगूलफोटो-17प्रतिनिधि, पकरीबरावां कचना गांव के निकट पकरीबरावां-रोह पथ पर छोटी वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल हो गये. कुछ का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जबकि, कई घायलों को नार्सिंग होम में ईलाज कराने की सूचना मिली है. प्रत्यक्षदर्शी कचना निवासी संजय पासवान ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कुढ़ेता गांव से पकरीबरावां आ रही थी. कचना गांव के निकट चालक ने संतुलन खो दिया इससे वाहन सड़क के नीचे गढ्ढे में चला गया. वाहन को ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर दबे हुए घायल यात्रियों को निकाला गया. इन्होंने बताया की ग्रामीणों के द्वारा वाहन उठाने में जल्दीबाजी नहीं होती तो वाहन से दबकर कई यात्री की मौत स्थल पर हो जाती. ग्रामीणों ने सभी घायलों को पकरीबरावां अस्पताल पहुंचाया. घायलों में कपसंडी निवासी गेनौरी यादव, कुढ़ेता के भगवत महतो, चिंता देवी, कविता देवी, सोना देवी का इलाज पीएचसी में किया गया. सोना देवी व कविता देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल की कुव्यवस्था को देख कर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल की स्थिति बदतर बनी है. यहां घायल रोगियों को बेड के अभाव में जमीन के फर्श पर लेटा कर इलाज किया जाता है. सड़क दुर्घटना के घायल रोगी फर्श पर छटपटा रहे थे. वहीं प्रभारी चिकित्सक अपने आवास में निजी प्रैक्टिस में मशगुल थे. मुखिया संजय पासवान एवं ग्रामीणों ने अस्पताल की व्यवस्था पर रोष जताया.
BREAKING NEWS
वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल
वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल अस्पताल की कुव्यवस्था पर भड़के ग्रामीण जमीन पर छटपटाते रहे घायलप्रभारी चिकित्सक सरकारी आवास में निजी प्रैक्टिस में थे मशगूलफोटो-17प्रतिनिधि, पकरीबरावां कचना गांव के निकट पकरीबरावां-रोह पथ पर छोटी वाहन पलटने से एक दर्जन यात्री घायल हो गये. कुछ का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जबकि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement