आवासीय व आय बनवाने में दिक्कत आर्मी दौड़ व रोजगार के लिए प्रतिदिन सैकड़ों युवा बनवा रहे प्रमाणपत्र सुबह से ही लग जा रही युवाओं की कतार आज भी बांटा जायेगा प्रमाण पत्रफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसमाहरणालय में इन दिनों आवासीय, आय व आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए युवाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदकों की लंबी कतारें सुबह से ही काउंटरों पर लगनी शुरू हो जा रही है. विभिन्न तरह के रोजगार के साथ ही नौकरी में मांगे जा रहे प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए लंबी कतारों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कई अतिरिक्त काउंटर नहीं बनवाया गया है. कई आवेदकों ने बताया कि आवेदन जमा करने के लिए दो-दो घंटे तक कतार में खड़ा होना पड़ता है. एक दिन जमा करने व दूसरे दिन प्रमाण पत्र लेने के लिए कतार के खड़ा होना पड़ता है. आर्मी दौड़ 14 दिसंबर को डेहरी ऑन सोन में होना है. इसके लिए जिले के अभ्यर्थी आय, आवासीय व आचरण प्रमाणपत्र बनवा रहे हैं. दौड़ की तिथि 14 दिसंबर को है. जबकि, डेहरी ऑन सोन जाने के लिए ट्रेन ही सुलभ माध्यम है. ट्रेन से जाने में लगभग आठ से 10 घंटे लग जाते हैं. यानी अभ्यार्थियों को रविवार को ही ट्रेन से निकलना होगा. प्रमाणपत्र लेने के लिए शनिवार की देर शाम तक लोग लाइन में लगे रहे. बनाये गये कई काउंटर प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए समाहरणालय परिसर में कई काउंटर बनाये गये हैं. प्रमाणपत्र बनाने वाले को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द प्रमाण पत्र बना कर आवेदकों को उपलब्ध करा दें. आर्मी दौड़ को देखते हुए रविवार को भी प्रमाण पत्र बांटा जायेगा.राजेश कुमार, सदर एसडीओ
BREAKING NEWS
आवासीय व आय बनवाने में दक्कित
आवासीय व आय बनवाने में दिक्कत आर्मी दौड़ व रोजगार के लिए प्रतिदिन सैकड़ों युवा बनवा रहे प्रमाणपत्र सुबह से ही लग जा रही युवाओं की कतार आज भी बांटा जायेगा प्रमाण पत्रफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयसमाहरणालय में इन दिनों आवासीय, आय व आचरण प्रमाण पत्र बनाने के लिए युवाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. प्रमाणपत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement