जिले की 187 पंचायतों में से 133 खोले गये इंटर स्तरीय स्कूल
नवादा (नगर) : पंचायत स्तर पर इंटर विद्यालय शुरू किये जाने की सरकारी घोषणा पूरा किये जाने में शिक्षा विभाग जुटा है. जिले के 187 पंचायतों में से 133 पंचायतों में इंटर स्तर की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है.
इस वर्ष 13 स्कूलों को उत्क्रमित करके इंटर स्कूल का दर्जा दिया गया है. जिले में कुल 66 राजकीय इंटर स्कूल पहले से थे़
इसके अलावा 2015 से पहले 53 स्कूलों को उत्क्रमित कर इंटर तक का किया गया है. इस वर्ष 13 को उत्क्रमित किया गया है. एक अल्पसंख्यक स्कूल है. इन सबको मिला कर कुल 133 पंचायतों में इंटर स्तर का विद्यालय शुरू हो गया है. इस वर्ष हिसुआ के कैथीर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामपुर व दोना पंचायत के मध्य विद्यालय दुलपुरा को उत्क्रमित कर इंटर का दर्जा दिया गया है.
इसी प्रकार काशीचक के मध्य विद्यालय बेलड़, पकरीबरावां के मध्य विद्यालय कुरैठा, अंजुनार व भलकी, नारदीगंज के मध्य विद्यालय वरीयो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सभड़ी, सिरदला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुआ, मध्य विद्यालय बलुआतरी, रजौली के बहादुर पंचायत के मध्य विद्यालय करिगांव, गोविंदपुर के मध्य विद्यालय महावरा व मेसकौर के मध्य विद्यालय कटघरा को उत्क्रमित करके इंटर स्तर का दर्जा दिया गया है.
जिले में 54 ऐसे पंचायत अब भी बाकी हैं, जहां इंटर स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. अभी 25 से अधिक स्कूलों को इंटर स्तर की मान्यता देकर उत्क्रमित करने की योजना चल रही है. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में इंटर शुरू करने की कवायद चल रही है.
पंचायत स्थित वैसे मध्य विद्यालय जिसके पास कम से कम एक एकड़ जमीन जिसमें कम से कम 40 डिसमिल जमीन खाली हो वैसे स्कूलों को चिह्नित कर उत्क्रमित किया जा रहा है. स्कूलों को उत्क्रमित करने में एससी, एसटी बाहुल्य क्षेत्रों को वरीयता दी जाती है. डीएम के आदेश के बाद स्कूलों को उत्क्रमित किया जाता है.