21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी दवा दुकानों में छापेमारी

दूसरे दिन भी दवा दुकानों में छापेमारी जिला प्रशासन के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर व अधिकारियों ने की कार्रवाईनवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में अवैध दवा दुकानों व ज्यादा कीमत वाली दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन अधिकारियों ने गोला रोड स्थित दवाईवाला व न्यू जय माता दी एजेंसी […]

दूसरे दिन भी दवा दुकानों में छापेमारी जिला प्रशासन के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर व अधिकारियों ने की कार्रवाईनवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में अवैध दवा दुकानों व ज्यादा कीमत वाली दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन अधिकारियों ने गोला रोड स्थित दवाईवाला व न्यू जय माता दी एजेंसी में छापेमारी की. ड्रग इंस्पेक्टर राजेश गुप्ता व सत्यनारायण के नेतृत्व में सीओ जितेंद्र कुमार सिंह व इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने दवाओं से जुड़े कई कागजातों की जांच की. दवाओं की बिक्री पंजी नहीं रहने, बिक्री रसीद नहीं रहने के कारण दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया. ड्रग इंस्पेक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों द्वारा इन दिनों वैसे दवाओं की खपत ज्यादा की जा रही है, जिसकी कीमत अधिक है. परंतु, उसके कंपोजिट दवाएं जो सस्ती दरों पर उपलब्ध है उसे ग्राहकों को उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होंने बताया कि जांच किये गये दुकानों से कई सैंपल भी लिये गये हैं. ड्रग अधिनियम के तहत दुकानों में कई खामियां पायी गयी है. इधर, जांच के दौरान सीओ ने ग्राहकों से दवाओं की खरीद के बाद पक्का बिल लेने की अपील की है, ताकि ऊंचे कीमत वाली दवाएं बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इधर, दूसरे दिन भी दवा दुकानों में छापेमारी अभियान से थोक व खुदरा दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. अगले दिन भी जिला मुख्यालय में स्थित थोक व खुदरा दवा दुकानों में छापेमारी कर जांच की जायेगी.डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल दवा दुकानों में लगातार हो रहे छापेमारी के बाद नवादा जिला दवा विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिल कर लाइसेंस रीन्यूअल व नया बनाने में हो रही परेशानी से अवगत कराया. संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय ने पक्का बिल का समर्थन करते हुए कहा कि दुकानदारों द्वारा पक्का बिल देने का प्रचलन शुरू किया गया है. उन्होंने संघ के सदस्यों से खरीदारी के बाद ग्राहकों को पक्का बिल देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें