कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें वारिसलीगंज. पिछले तीन दिनों से घने कोहरे के बीच मंगलवार से शुरू हुई ठंड ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे के बीच चलती ठंड हवाओं के झोके में कपकपी ला दी है. मौनसून में आये अचानक गिरावट का असर इंसानों के साथ-साथ मवेशी, पशु-पक्षियों व फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड के कारण कई लोग दिन भर घर में ही दुबके नजर आये. इस बार घने कोहरे व शीत लहर ने किसानों के मनसूवें पर पानी फेरना शुरू कर दिया है. युद्ध स्तर पर जुटे किसान ठंड व कनकनी के कारण घरों में हीं दुबकना पसंद कर रहे हैं. कोहरे व शीतलहर के दस्तक ने स्कूली बच्चों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाना एक चुनौती बन गयी है. अभिभावकों का दबाव के कारण छोटे बच्चे भारी बस्तों के साथ स्कूल जाते देखे गये. घने कोहरे के बीच वाहनों के परिचालन में एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. वाहन चालकों की तेज गति पर कोहरे ने विराम लगा दिया है. ऐसे में तेज गति चलाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है. कपकपाती ठंड व घने कोहरे ने आम जनजीवन पर भी काफी प्रभाव डाला है. वृद्ध आदि की मुश्किलें और भी बढ़ा दी है. बुद्धिजीवियों ने ठंड से बचने को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग जिला प्रशासन से की हैं.
BREAKING NEWS
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें वारिसलीगंज. पिछले तीन दिनों से घने कोहरे के बीच मंगलवार से शुरू हुई ठंड ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे के बीच चलती ठंड हवाओं के झोके में कपकपी ला दी है. मौनसून में आये अचानक गिरावट का असर इंसानों के साथ-साथ मवेशी, पशु-पक्षियों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement