प्रतिनिधि, नवादा सदर नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. इस मामले में काशीचक थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी रामानुज कुमार ने नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर अपनी बहन के घर में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित भाई रामानुज कुमार ने आवेदन में बताया कि मंगलवार को जब वह रामनगर स्थित बहन के घर पहुंचे, तो बाहर का ताला सुरक्षित मिला. लेकिन जैसे ही अंदर प्रवेश किया, कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घटना की जानकारी बहन को देने पर पता चला कि चोरों ने घर में रखे करीब आठ भर सोने के गहने, लगभग 15 भर चांदी के आभूषण, साथ ही करीब 15 हजार रुपये की महंगी साड़ियां उड़ा ली हैं. चोरी गये सामान की कुल कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित भाई ने नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी. नगर थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुट गयी है. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

