विकास व निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की डीएम ने की समीक्षा
निर्माण के क्वालिटी की लगातार मॉनीटरिंग करने के दिया निर्देशफोटो कैप्शन- बैठक का संचालन करते डीएम व अन्य अधिकारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयक्षेत्र अभियंत्रण संगठन, भवन प्रमंडल, बीएमएसआइसीएल एवं बीएसइआइडीसी से संबंधित विकास योजनाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में की गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अभियंताओं ने जिले में प्रगति पर चल रहे समस्त भवन निर्माण व अवसंरचना विकास कार्यों का बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया. जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को नियमित स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया और सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा. डीएम ने कहा कि स्वीकृत योजनाओं की प्रगति से संबंधित भौतिक व वित्तीय प्रतिवेदन प्रतिमाह उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये.
समय से काम हो पूरा
विद्यालयों, स्वास्थ्य संस्थानों, पुल-पुलियों और सरकारी कार्यालय के भवनों के निर्माण कार्यों का नियमित स्थल निरीक्षण किया जाए. साथ ही, लंबित कार्यों के कारणों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाने को कहा. ठेकेदार, एजेंसियों की जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण करते हुए समयबद्ध तरीके से काम को पूरा करने के लिए कहा. डीएम ने बीएमएसआइसीएल एवं बीएसइआइडीसी के अभियंताओं को विशेष रूप से निर्देशित किया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में किसी भी परिस्थिति में विलंब न हो. इस अवसर पर चल रही परियोजनाओं से संबंधित गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट भी साझा की गयी. बैठक में सीएस, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीइओ दीपक कुमार, निदेशक डीआरडीए रवि जी, डीपीएम (स्वास्थ्य), नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

