हास्य-व्यंग्य के रस में समाये श्रोता कवियों ने बांधा समां, हुआ सारथी मगही पत्रिका का लोकार्पण फोटो-14वारिसलीगंज/हिसुआसोमवार को बीके साहू इंटर विद्यालय में आयोजित मगही क्विज में पुरस्कार समारोह के मौके पर मगह प्रक्षेत्र के जिलों के मगही कवियों ने समां बांध दिया़ बच्चों को शिक्षा व साहित्य के प्रति प्रेरित करने वाली कविताओं के साथ समसामयिक मगही कविताओं को एक सत्र बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के बाद जम कर चला़ गीत, गजल, व्यंग्य व हास्य के फुहारों पर उपस्थित जन समूह व स्टूडेंट्स की तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंजता रहा़ कवि परमेश्वरी, रामचंद्र प्रसाद, दीनबंधु, व्यंग्यकार उदय भारती, शफीक जानी नांदा, जयप्रकाश, जयराम देवसपुरी, जयनंदन, परमानंद, कृष्ण कुमार भट्टा, उमेश बहादुरपुरी, नागेंद्र शर्मा बंधु, नरेश प्रसाद सिंह रजपुरिया, डॉ एजाज रसूल, मगही मंडप नवादा के अध्यक्ष दशरथ, विक्रम आनंद, डॉ शंभु मगहिया, नवलेश, संतोष, अमित, श्रीकांत, बटोही जी, प्रभाकर आदि ने समां बांध दिया़ मंच संचालन अशोक समदर्शी ने किया़ मौके पर अखिल भारतीय मगही मंडप, वारिसलीगंज से प्रकाशित होने वाली मगही की जनसरोकार की प्रगतिशील कथा पत्रिका सारथी का के 23वें अंक का लोकार्पण हुआ़ लोकार्पण प्राधन संपादक मिथिलेश, कार्यकारी संपादक नरेन, संयुक्त संपादक उदय भारती, परमेश्वरी, जयनंदन, विद्यालय प्राचार्य गोविंद जी तिवारी, शिक्षिका श्वेता सिन्हा, साहित्यकार रामचंद्र, जयप्रकाश आदि ने संयुक्त रूप से किया़ धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका श्वेता सिन्हा ने किया़ मौके पर वारिसलीगंज के बीडीओ प्रभात केसरी, काशीचक के बीडीओ जुल्फिकार आदिल आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
हास्य-व्यंग्य के रस में समाये श्रोता
हास्य-व्यंग्य के रस में समाये श्रोता कवियों ने बांधा समां, हुआ सारथी मगही पत्रिका का लोकार्पण फोटो-14वारिसलीगंज/हिसुआसोमवार को बीके साहू इंटर विद्यालय में आयोजित मगही क्विज में पुरस्कार समारोह के मौके पर मगह प्रक्षेत्र के जिलों के मगही कवियों ने समां बांध दिया़ बच्चों को शिक्षा व साहित्य के प्रति प्रेरित करने वाली कविताओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement