पइन का बांध तोड़ने से प्रशासन को रोका पइन का पानी खुलवाने गये थे हिसुआ व मेसकौर के सीओ व थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, हिसुआबुधवार को रेपुरा व बैजनाथपुर गांव के पइन का पानी खुलवाने के लिए गये प्रशासन को वापस लौटना पड़ा़ प्रशासन का गांव वालों ने जम कर विरोध किया़ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मेसकौर व हिसुआ के अधिकारी पइन के बांध को तोड़ने पहुंचे थे. इस दौरान गांववालों ने कोर्ट के आदेश की प्रतिलिपि दिखाने की मांग की, पर अधिकारी नहीं दिखा पाये़ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे गांव वालों ने जम कर आक्रोश जताया. उन लोगों का कहना है कि कोर्ट का आदेश जब तक नहीं आता तब तक स्थिति यथावत रहना चाहिए़ कोर्ट का आदेश नहीं है. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर प्रशासन की पहल गलत है़ गौरतलब है कि पइन का पानी बैजनाथपुर गांव होकर केंदुआ गांव तक आता है़ लेकिन, अभी पानी नहीं आ रहा है़ यह मामला एक साल से बैजनाथपुर व केंदुआ गांव में उलझा है़ दोनों गांव मामले को लेकर आमने-सामने भी आते रहे हैं. केंदुआ गांव के लोगों ने कोर्ट में मामला दर्ज किया था़ केंदुआ गांव वालों का आरोप है कि पइन के छिलका में दीवार व बांध बना कर पानी को रोक दिया गया है. इससे पानी केंदुआ गांव तक नहीं आता है. सिंचाई नहीं हो पाती है. क्षेत्र की फसल मारी जा रही है़ बरसों से पानी इस गांव तक आ रहा है़ इधर, बैजनाथपुर व रेपुरा गांव वालों का कहना है कि छिलका को तोड़ने की कोशिश बार-बार केंदुआ गांव के लोग करते हैं. यह पर मामला उलझता है़ आरोप-प्रत्यारोप व विवाद पुराना है़ जानकारी के अनुसार, लघु सिंचाई विभाग सहित अन्य अधिकारी की पहल पर बांध को तुड़वाने मेसकौर सीओ भरत भूषण सिंह व हिसुआ सीओ पिंटू कुमार सहित दोनों थाने के थानाध्यक्ष, पुलिस बल आदि पहुंचे थे़ आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पहले हमारी जान जायेगी तब जाकर बांध टूटेगी़ हिसुआ सीओ ने बताया कि विधि व्यवस्था बिगड़ने का ख्याल से मामले को अभी छोड़ा गया. उच्च अधिकारियों को सूचना दी गयी है. अब उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
BREAKING NEWS
पइन का बांध तोड़ने से प्रशासन को रोका
पइन का बांध तोड़ने से प्रशासन को रोका पइन का पानी खुलवाने गये थे हिसुआ व मेसकौर के सीओ व थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, हिसुआबुधवार को रेपुरा व बैजनाथपुर गांव के पइन का पानी खुलवाने के लिए गये प्रशासन को वापस लौटना पड़ा़ प्रशासन का गांव वालों ने जम कर विरोध किया़ उच्च अधिकारियों के निर्देश पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement