21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में बना खलिहान

अस्पताल में बना खलिहान स्वास्थ्य योजनाओं का बुरा हाल, केंद्रों पर दबंगों का कब्जा फोटो-9सिरदला. प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ग्रहण लगा हुआ है. प्रखंड के कई अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गये हैं. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर न तो दवाएं हैं और न ही उपकरण है. यहां पर कर्मियों […]

अस्पताल में बना खलिहान स्वास्थ्य योजनाओं का बुरा हाल, केंद्रों पर दबंगों का कब्जा फोटो-9सिरदला. प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ग्रहण लगा हुआ है. प्रखंड के कई अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र केवल कागजों पर ही सिमट कर रह गये हैं. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर न तो दवाएं हैं और न ही उपकरण है. यहां पर कर्मियों की तैनाती भी नहीं की गयी है. कुल मिला कर यह केंद्र केवल नाम के रह गये हैं. कई केंद्रों में बोर्ड तक नहीं लगा है. जहां बोर्ड लगे हैं वहां सुविधाएं नदारद है. लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. विभाग द्वारा इस दिशा में किसी तरह का सार्थक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रखंड में कुसाहन स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ही केवल कार्यरत है. शेष सभी मृतपाय हैं. कई अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत किराये के मकानों में हुयी थी. इस्माईलपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को विभाग द्वारा चार बेड का अस्पताल का दर्जा देकर शुरुआत किया गया था. परंतु, अब केवल अस्पताल भवन को छोड़कर बाकी शेष बचे जमीन व कर्मचारियों के रहने वाले क्वार्टर पर दबंगों का कब्जा हो गया है. इसे कब्जा करने वाले लोग अपने मसरफ में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. खाली जमीन पर खलिहान व परती जमीन को जुताई कर अरहर लगा दिया गया है. विभाग की उदासीनता के कारण अमोखरी, पदमौल, रबियो, बेलदरीया, बैजनाथपुर, बेररी सहित अन्य एपीएचसी से सटे दर्जनों गांवों के लोगों को बेहतर सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. इन सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को 10 किलो मीटर दूर सिरदला पीएचसी जाना पड़ता है़जल्द दूर होगी कमियां जन-जन तक स्वास्थ्य की सुविधा पहुंचाना विभाग का लक्ष्य है. संसाधनों की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है. इसके ओर विभाग का ध्यान है. इस संबंध में विभाग को पत्र लिख कर सूचित किया गया है. शीघ्र ही इन कमियों को दूर किया जायेगा. अस्पताल की जमीन पर कब्जा को लेकर जांच करायी जायेगी. संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी़डॉ अनंत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें