हथियार के बल पर दो घरों में लूट शहर के पॉश इलाके में घंटों चला अपराधियों का तांडवपिस्टल सटा कर घटना को दिया अंजाम, दो राउंड फायरिंग करने की बात आ रही सामने नगर थाना की पुलिस ने नहीं रिसीव किया मोबाइलफोटो-1,2,3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)शहर में बढ़ती अापराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठा दिया है. मंगलवार की रात अपराधियों ने शहर के वीआइपी मुहल्ला माने जाने वाले इलके में जम कर तांडव मचाया. हथियार के बल पर अपराधियों ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी सहित अन्य घरेलु सामानों लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की है. हालांकि, मुहल्ले के दो घरों में हुई लूट के क्रम में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुबह नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गयी है. पहली घटना वीआइपी मुहल्ला के वाल्मीकि सिंह के मकान में हुई है. इस घर में मधुकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार किरायेदार के रूप में रह रहे है. मंगलवार को किसी काम से वह पटना गये थे. इनका रसोइया अजीत कुमार भी भदौनी स्थित कंपनी के कार्यालय में रात में सोने चला गया था. मकान मालिक भी मुंबई में रहते हैं. घर को सूना पाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इनके घर के बेडरुम का ताला तोड़ कर इसमें रखा सारा सामान लूट लिया गया है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अजय कुमार के नहीं पहुंचने से लुटे गये सामान के संबंध में ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि, पुलिस ने मोबाइल पर बातचीत कर जांच की कार्रवाई शुरु कर दी है. इसके बाद अपराधियों ने इसी मुहल्ला के तिलकधारी प्रसाद यादव के घर में रह रहे किरायेदारों को अपना निशाना बनाया. किराये पर रह रहे अंजनी कुमार, रौशन कुमार व इनकी पत्नी वंदना कुमारी सहित अन्य लोगों को अपराधियों ने अपने कब्जे में लेकर लूट पाट किया. श्रेष्ठा देवी ने बताया कि 20 की संख्या में रहे अपराधियों ने दो फायरिंग किया. इसके बाद हम सभी की कनपटी पर पिस्टल सटाकर अपने कब्जे में कर लिया. साथ के दूसरे लोगों ने कनवाली,मंगलसूत्र,पायल,बिछिया और सीटी गोल्ड का चुङी के अलावा घरेलु सामान लूट लिया. अंजनी कुमार अकबरपुर थाना के महेशडीह गांव के रहनेवाले हैं. वह नवादा में रहकर अपने बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं. इन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद नगर थाने को मोबाइल पर सूचना देने का प्रयास किया गया. लेकिन, मोबाइल को रिसीव नहीं होने से अपराधी भागने में सफल रहे.
BREAKING NEWS
हथियार के बल पर दो घरों में लूट
हथियार के बल पर दो घरों में लूट शहर के पॉश इलाके में घंटों चला अपराधियों का तांडवपिस्टल सटा कर घटना को दिया अंजाम, दो राउंड फायरिंग करने की बात आ रही सामने नगर थाना की पुलिस ने नहीं रिसीव किया मोबाइलफोटो-1,2,3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)शहर में बढ़ती अापराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement