नक्सलियों ने भानेखाप में फिर डाला डेरा रजौली. प्रखंड के हरदिया पंचायत के भानेखाप के बसबंदरी के घने जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा लगे होने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की संख्या 80-100 के लगभग है. सभी नक्सली वर्दीधारी व आधुनिक हथियारों से लैंस हैं. नक्सलियों की बढ़ती चहलकदमी को देखते हुए जंगली क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों में काफी खौफ है. नक्सलियों के खौफ के आगे जंगली क्षेत्र के ग्रामीण मूकदर्शक बने हैं. नक्सलियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि हाल के ही दिनों में अक्तूबर माह में बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में पांच डंपर व दो पोकलेन सहित अन्य सामग्रियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने भानेखाप के बसबंदरी के घने जंगलों मे ही रणनीति बनायी गयी थी. लगातार नक्सलियों की गतिविधि बढ़ने से एक बड़े घटना की ओर इशारा कर रही है. ऐसा नहीं कि स्थानीय प्रशासन नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि से अनजान है. जबकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा भानेखाप के घने जंगलों में कई बार नक्सलियों की खोज में गयी है. जवानों को निराशा ही हाथ लगी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि नक्सलियों के होने की सूचना ग्रामीणों से मिली है. मुख्यालय को सूचित किया गया है. पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है.
BREAKING NEWS
नक्सलियों ने भानेखाप में फिर डाला डेरा
नक्सलियों ने भानेखाप में फिर डाला डेरा रजौली. प्रखंड के हरदिया पंचायत के भानेखाप के बसबंदरी के घने जंगलों में नक्सलियों का जमावड़ा लगे होने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की संख्या 80-100 के लगभग है. सभी नक्सली वर्दीधारी व आधुनिक हथियारों से लैंस हैं. नक्सलियों की बढ़ती चहलकदमी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement