किसानों ने सिखा मिश्रित खेती के गुर बीडीओ ने रबी महोत्सव का किया उद्घाट किसानों ने उठाया डीजल अनुदान नहीं मिलने का मामलाफोटो-14प्रतिनिधि, नरहटकृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा नवादा के सौजन्य से किसानों को रबी फसलों की उन्नत खेती के गुर सिखलाने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर में रविवार को रबी महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बीडीओ प्रशांत कुमार एवं सहित अन्य पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से किया़ कृषकों को संबोधित करते हुए जिला परियोजना निदेशक आत्मा अश्विनी कुमार एवं जिला समन्वयक अवध कुमार ने किसानों को मिश्रित खेती करने पर बल दिया़ उन्होंने कहा की संसाधन सीमित है़ इस लिए कृषकों को गेहूं के साथ मेंहथी की खेती करनी चाहिए़ जौ की खेती भी लाभदायक है़ जौ की खेती से भी अच्छा मुनाफा होगा़ जौ की खेती से पशुओं का चारा की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा की मटर के साथ मक्के की खेती भी लाभदायक है़ मिश्रित खेती करने से अच्छा भोजन के साथ-साथ मवेशियों का भोजन का भी प्रबंध हो जायेगा़ निदेशक ने मिट्टी का नमूना लेने की सही विधि, मिट्टी का नमूना लेने के समय, बर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की विधि, श्री विधि से गेहूं की खेती, बीज के उपचार की विधि, गेहूं की उन्नत उत्पादन की तकनीक, जीरो टीलेज मशीन से गेहूं की खेती, चना की उन्नत खेती, मसूर की उन्नत खेती, आलू टमाटर एवं शिमला मिर्च की खेती से संबंधित किसानों को प्रशिक्षण दिया गया़ समन्वयक ने आम के मंजर के समय लगनेवाला रोग से बचाव की भी तकनीक की जानकारी कृषकों को दी गयी. किसान राजीव कुमार, जनार्दन सिंह, रतन सिंह, वृजन्नदन सिंह, संदीप कुमार व विवेकान्नद ने बताया की विभाग द्वारा पौधा लगाने की जमीन का सर्वे करने के बाद अभी तक पौधा लगाने का काम नहीं हुआ है़ किसानों ने डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण नाराजगी जतायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ प्रभात कुमार ने की. इस मौके पर सीओ रामभजन राम, सहायक मिट्टी जांच पदाधिकारी श्रीकांत भगत, कृषि समन्वयक सुरेंद्र पाल, प्रभात कुमार आलोक, कृषि सलाहकार जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, शैलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, जनार्दन कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसानों ने सिखा मश्रिति खेती के गुर
किसानों ने सिखा मिश्रित खेती के गुर बीडीओ ने रबी महोत्सव का किया उद्घाट किसानों ने उठाया डीजल अनुदान नहीं मिलने का मामलाफोटो-14प्रतिनिधि, नरहटकृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा नवादा के सौजन्य से किसानों को रबी फसलों की उन्नत खेती के गुर सिखलाने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर में रविवार को रबी महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement