23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरपुर के मनरेगा के सभी कार्यों की होगी जांच

अकबरपुर के मनरेगा के सभी कार्यों की होगी जांच डीएम ने जांच कर व्हाट्सएप से रोज फोटो भेजने का दिया निर्देश मनरेगा के तहत हर प्रखंडों में दो-दो आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माणएक दिसबंर से इलेक्ट्रॉनिक एमबी से होगा काम फोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनयी योजनाओं को शुरू करने से पहले पुरानी योजनाओं को पूरा करें. साथ […]

अकबरपुर के मनरेगा के सभी कार्यों की होगी जांच डीएम ने जांच कर व्हाट्सएप से रोज फोटो भेजने का दिया निर्देश मनरेगा के तहत हर प्रखंडों में दो-दो आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निर्माणएक दिसबंर से इलेक्ट्रॉनिक एमबी से होगा काम फोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयनयी योजनाओं को शुरू करने से पहले पुरानी योजनाओं को पूरा करें. साथ इसकी जांच जरूर कर लें कि पहले की योजनाएं शत प्रतिशत पूरी हुई है या नहीं. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने डीआरडीए के सभाकक्ष में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक में कहीं. समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि मास्टर रोल जेनरेट तो हो रहा है. परंतु, उस हिसाब से एमबी नहीं हो रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि एक दिसंबर से हर हाल में मैनुअल एमबी बंद करें. उन्होंने कहा कि अब सारा काम इलेक्ट्रॉनिक एमबी से होगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अकबरपुर में चल रही सभी योजनाओं की जांच होगी. सभी कार्यक्रम पदाधिकारी नियमित रूप से योजनाओं की जांच कर उसका व्हट्सएप से उसका फोटोग्राफ्स जिला मुख्यालय को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत अाहर, पइन की सफाई का कार्य लें, परंतु उसका प्रमाणीकरण अवश्य करें. जनउपयोगी योजना बनायें डीएम ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत गाइडवाॅल या साइडवाॅल नहीं बना कर जन उपयोगी योजना बनायें. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण करने के लिए दिसंबर में कैंप लगा कर अभियान चलाएं. 2015-16 के लिए इंदिरा आवास में शौचालय निर्माण मनरेगा योजना द्वारा ही किया जाना है. इसके लिए डीएम ने बीडीओ व पीओ की संयुक्त बैठक बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा के तरह पूरी हुई योजनाओं का फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत पौधारोपण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत हर प्रखंड में दो-दो आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाने हैं. इसके लिए आइसीडीएस से समन्वय कर लें. उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि जांच के नाम पर भुगतान में अनावश्यक विलंब न हो. उन्होंने इसके लिए अकबरपुर, नवादा व रजौली के पीओ को विशेष निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी एसएम कैसर सुल्तान, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें