रोकें.. स्वच्छ रहेंगे निरोग रहेंगे हिसुआ. स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे.¯ सफाई अभियान चलायेगें, बीमारी दूर भगोयेगें के नारों के साथ हिसुआ के बगोदर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरूआत हुई़ जिला जल एंव स्वच्छता समिति नवादा के तत्वावाान में पंचायत की मुखिया ललिता देवी की अगुआई में कार्यक्रम हुआ़ जनप्रतिनिधि सहित ग्राणीणों ने गांव के लक्ष्मीपुर टोले में झाड़ु लेकर साफ-सफाई की़ उपस्थित लोगों को भी घरों के साथ गली-मुहल्लों को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया़ मुखिया और गणमान्य लोगों ने सफाई की महत्ता को बताते हुए उससे निरोग रहने की बात कही़ खुले में शौच करने से मल के विनाशक तत्वों को हवा, गैस और अन्य मायमों से स्वास्थ्य को प्रभावित होने की जानकारी दी गयी़ खुले में शौच से एक -दूसरे के मल से सभी प्रभावित होते हैं. मल का 80 फीसदी मात्रा से बीमारियां होने की बात कही गयी़ मौके पर बीपीएल परिवारों को शौचालय बनाने का संदेश के साथ मिलने वाले अनुदान आदि की भी जानकारी दी गयी़ अभियान में मुखिया के अलावे सरपंच चिंता देवी, प्रखंड समंवयक मनीष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सुनैना देवी, विकास मित्र अनिता देवी, समाजसेवी संजय कुमार, ओंकार कुमार, वीरेंद्र पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे़
रोकें.. स्वच्छ रहेंगे निरोग रहेंगे
रोकें.. स्वच्छ रहेंगे निरोग रहेंगे हिसुआ. स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे.¯ सफाई अभियान चलायेगें, बीमारी दूर भगोयेगें के नारों के साथ हिसुआ के बगोदर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरूआत हुई़ जिला जल एंव स्वच्छता समिति नवादा के तत्वावाान में पंचायत की मुखिया ललिता देवी की अगुआई में कार्यक्रम हुआ़ जनप्रतिनिधि सहित ग्राणीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement