खेती से ही होगा क्षेत्र का विकास : डीएम कहा, प्रखंडवार किसानों को किया जायेगा प्रशिक्षित उन्नत खेती करने के लिए बांटे जायेंगे यंत्रजैविक खेती पर भी दिया जा रहा जोरटॉल फ्री नंबर पर किसान पा सकते हैं खेती से जुड़ी जानकारीफोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयक्षेत्र के किसान खुशहाल होंगे, तभी समाज खुशहाल होगा. उन्नत खेती के बिना क्षेत्र का विकास असंभव है़. इसके लिए जिले के किसानों को नये-नये वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने की जानकारी दी जा रही है. किसानों को समुन्नत बनाकर ही हम जिले व प्रदेश का विकास कर सकते है़. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने जिलास्तरीय रबी कर्मशाला यह प्रबंधन कार्यक्रम में कही. वह गुरुवार में नगर भवन में आयोजित रबी अभियान, 2015 कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. डीएम ने कहा कि जिले के अधिकतर लोगों की जीविका व आय खेती पर आधारित है़. उन्होंने कहा कि रबी फसल के मुख्य खाद्यान्न गेहूं, दलहन, तेलहन के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा. खेतों की मिट्टी की उर्वरकता को बनाये रखने के लिए कृषि का यांत्रिकीकरण कर उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी किसानों को दी जायेगी़ किसानों की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि पर्याप्त ऊर्जा व निवेश के बावजूद क्षेत्र के किसानों की स्थिति में अनुकूल सुधार नहीं हो पाया है़. कम संसाधन व लागत के बावजूद किसान को वैज्ञानिक तरीकों से प्रशिक्षित कर पैदावार बढ़ाया जा सकता है़. किसानों को मिलने वाले डीजल अनुदान के रुपये भी सही समय पर वितरित नहीं होने पाने पर उन्होंने चिंता जतायी. उत्पादकता बढ़ाने पर रहेगा ध्यान डीएओ सुनील कुमार ने कहा कि आगामी रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को प्रखंडवार कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा. आत्मा के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार ने कार्यक्रमों की जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र, सेखोदवरा के वैज्ञानिक एसके मिश्रा ने कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा किसानों को रबी के अंतर्गत बोये जाने वाले विभिन्न फसलों के बारे में बताया. कार्यक्रम में जिला पशुपालन अधिकारी, जिला गव्य अधिकारी, जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी, सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, कृषि समनव्यक किसान सलाहकार व सैकड़ों किसान उपस्थित थे़.
खेती से ही होगा क्षेत्र का विकास : डीएम
खेती से ही होगा क्षेत्र का विकास : डीएम कहा, प्रखंडवार किसानों को किया जायेगा प्रशिक्षित उन्नत खेती करने के लिए बांटे जायेंगे यंत्रजैविक खेती पर भी दिया जा रहा जोरटॉल फ्री नंबर पर किसान पा सकते हैं खेती से जुड़ी जानकारीफोटो-6प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयक्षेत्र के किसान खुशहाल होंगे, तभी समाज खुशहाल होगा. उन्नत खेती के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement