27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में मिला सल्फास, बच्चों में हड़कंप

स्कूल में मिला सल्फास, बच्चों में हड़कंप रजौली. धमनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पलाकी छतनी में विद्यालय के एक कमरे में सल्फास का एक पैकेट मिला. बुधवार को जब विद्यालय के वर्ग कक्ष को प्रधानाध्यापक ने खोला, तो तृतीय कक्षा के कमरे में एक पॉकेट सल्फास का मिला. इसे बच्चों ने पाउडर का दूध समझकर […]

स्कूल में मिला सल्फास, बच्चों में हड़कंप रजौली. धमनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पलाकी छतनी में विद्यालय के एक कमरे में सल्फास का एक पैकेट मिला. बुधवार को जब विद्यालय के वर्ग कक्ष को प्रधानाध्यापक ने खोला, तो तृतीय कक्षा के कमरे में एक पॉकेट सल्फास का मिला. इसे बच्चों ने पाउडर का दूध समझकर खाने के लिए आपस में छीना-झपटी करने लगे. इसी दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप चौधरी की नजर पॉकेट पर पड़ी, तो बच्चों को समझा-बुझा कर जहर का पॉकेट अपने कब्जे में ले लिया. उसी दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी रसोइया द्वारा बनाया जा रहा था. प्रधानाध्यापक ने बन रहे एमडीएम को भी फेकवा दिया. इस संबंध में गांव के लोगों ने एसडीएम शभ्भु शरण पांडेय व बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा को भी आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. इधर, बिहार राज्य प्रारंभिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने डीएम से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें