धान की उपज में औसम कमी धान कटनी का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण फोटो- 7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय अकबरपुर प्रखंड के ढंढ़ारी में अगहनी धान की कटनी हुआ. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि धान फसल कटनी के बाद पता चलता है कि धान की उपज पर अनावृष्टि का प्रभाव पड़ा है. उपज दर में औसत रूप से कमी देखी जा रही है. किसान सुनील कुमार ने बताया कि इस खेत में पन्ना मंसूरी किस्म के बीज का प्रयोग किया गया था. काफी पटवन करने के बावजूद अच्छी उपज की उम्मीद नहीं है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण ने कहा कि 10.5 मीटर के क्षेत्रफल में धान की कटनी की गयी. इसे खलिहान में ही पीटवा कर रखा गया. सूखे बजन को तौल लिया गया. इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार व अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, पटना को भेजा जायेगा. इस कार्य में गांव के किसानों ने काफी सहयोग किया. इस दौरान अकबरपुर के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार ने किया. इस अवसर पर किसान सुनील कुमार एवं एनएसएस के वाल्मिकी राम, जिला सांख्यिकी कार्यालय के जेएसएस आनंद किशोर शर्मा, महेश प्रसाद, राजस्व कर्मचारी श्रीकांत प्रसाद आदि उपस्थित थे. जिला अधिकारी मनोज कुमार ने फसल कटनी प्रयोग के शत-प्रतिशत निरीक्षण किया. सभी बीडीओ व सीओ को इसे समय पर पूरा करने को कहा गया है. कार्यक्रम की सूची जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा सभी प्रखंड और अंचलों को भेज दी गयी है.
BREAKING NEWS
धान की उपज में औसम कमी
धान की उपज में औसम कमी धान कटनी का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया निरीक्षण फोटो- 7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय अकबरपुर प्रखंड के ढंढ़ारी में अगहनी धान की कटनी हुआ. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि धान फसल कटनी के बाद पता चलता है कि धान की उपज पर अनावृष्टि का प्रभाव पड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement