आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर किया ग्रहणकुष्मांड में किया गया गुप्त दानफोटो- 4नवादा (नगर). अक्षय नवमी पर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धापूर्वक कुष्मांड (भुआ) में गुप्त धन रख कर दान किया. शहर के शोभ नाथ मंदिर, मिर्जापुर सूर्यधाम मंदिर, साहेब कोठी, राम जनाकी मंदिर, रेलवे कॉलोनी मंदिर आदि में भुआ दान करने वालों की भीड़ लगी रही. पंडित विद्याधर पांडेय ने बताया कि कुष्मांड दान करने का विशेष महत्व है. कुष्मांड में पंचरत्न, चांदी, तांबा, लोहा, सोना, पैसे रखकर दान करने का विधान है. आंवला पेड़ के नीचे कई परिवारों ने भोजन बनाकर भी ग्रहण किया. शहर के कई स्थानों पर पिकनिक के रूप में अक्षय नवमी का त्योहार मनाने में लोग जुटे दिखे. कई मंदिरों में आंवला वृक्ष के नीचे खीर, पूरी, सब्जी, ठेकुआ, खिचड़ी आदि बना कर खाये. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्राओं द्वारा भी विद्यालय के आंवला वृक्ष के नीचे पिकनिक का आयोजन किया गया. जहां, शिक्षकों व छात्राओं ने सामूहिक रूप से भोजन बनाया व ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने में डॉ मदन, अनिल कुमार, छोटे लाल, मंजु कुमार, कंचन कुमारी, हेमंत कुमार, सुरेंद्र कुमार, जयराम प्रसाद, स्नेहा, चांदनी, शिवानी, स्वीटी, ज्योति आदि सक्रिय रूप से जुटे थे.
BREAKING NEWS
आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर किया ग्रहण
आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर किया ग्रहणकुष्मांड में किया गया गुप्त दानफोटो- 4नवादा (नगर). अक्षय नवमी पर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धापूर्वक कुष्मांड (भुआ) में गुप्त धन रख कर दान किया. शहर के शोभ नाथ मंदिर, मिर्जापुर सूर्यधाम मंदिर, साहेब कोठी, राम जनाकी मंदिर, रेलवे कॉलोनी मंदिर आदि में भुआ दान करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement