14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकें … नवोदय वद्यिालय के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ कार्यक्रम

रोकें … नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ कार्यक्रम सन 1985 से लेकर वर्तमान बैच के छात्र थे मौजूददेश के कोने-कोने से पहुंचे छात्रसरकार के महत्वपूर्ण पदों पर निभा रहे जिम्मेदारीफोटो- 12नवादा, कार्यालयनवोदय विद्यालय, रेवार के पूर्ववर्ती छात्रों का वार्षिक मिलन समारोह रेनेसा नगर भवन में गुरुवार को आयोजित किया गया. विद्यालय के कई […]

रोकें … नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ कार्यक्रम सन 1985 से लेकर वर्तमान बैच के छात्र थे मौजूददेश के कोने-कोने से पहुंचे छात्रसरकार के महत्वपूर्ण पदों पर निभा रहे जिम्मेदारीफोटो- 12नवादा, कार्यालयनवोदय विद्यालय, रेवार के पूर्ववर्ती छात्रों का वार्षिक मिलन समारोह रेनेसा नगर भवन में गुरुवार को आयोजित किया गया. विद्यालय के कई मेधावी और होनहार छात्र देश के कोने-कोने से कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे. रेनेसा (रेवार नवोदय एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन)के बैनर तले जुटे छात्रों ने जिले में स्थित पकरीबरावां प्रखंड के रेवार गांव में संचालित नवोदय विद्यालय में बिताये संस्मरण को याद किया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन मध्यप्रदेश के जबलपुर में पदस्थापित सहायक कल्याण प्रशासक उदय शंकर ने कहा कि विद्यालय के कुम्हार रूपी शिक्षकों ने हमारे मिट्टी रूपी जीवन को गढ़कर इस मुकाम पर पहुंचाया. इसके लिए हम सारे छात्र उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते है. सन 1991 के बैच से निकले उदय शंकर ने बताया कि इस वार्षिक मिलन समारोह के माध्यम से नवोदय विद्यालय के अधिकांश छात्रों का जागरूक करने का काम किया जाना है. इस कार्यक्रम के तहत भविष्य की विद्यार्थी पीढ़ी को कैरियर काउंसेलिंग के साथ मार्गदर्शन दिया जायेगा. इस विद्यालय से बारहवीं उत्तीर्ण करने वाले निर्धन वर्ग के मेधावी छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसके लिए एसोसिएशन को एक पंजीकृत संस्था के रूप में नामांकित कराने की पहल की जा रही है. बैगलोर के जीवन कुमार ने बताया कि रेनेसा के तहत वार्षिक मिलन समारोह में आकर पुरानी स्मृतियों को याद करने का एक मंच मिलता है. इससे अपने क्षेत्र के छात्रों के कल्याण,विकास और नये मंच मुहैया कराने को लेकर पहल की जाती है. कार्यक्रम में इंजीनियर रंजीत कुमार, गौतम कुमार, शशिभूषण, आशीष कुमार रंजन, अजीत कुमार, डॉक्टरी पेशे से शैलेंद्र कुमार प्रसून, प्रशासक उदय शंकर, सुरक्षा बल के सीआइएसएफ के धर्मेंद्र कुमार, सीआरपीएफ के बिरजू दास, समाज सेवी सत्येंद्र पासवान, धर्मेंद्र चौधरी, प्रतिष्ठित संस्थान बीएचयू से रजनीश सहित सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्र शामिल थे. हालांकि कार्यक्रम में महिला प्रतिभागियों की कमी खल रही थी. वार्षिक मिलन समारोह में रविचंद्र प्रभाकर को रेनेसा का नया अध्यक्ष चुना गया. श्रवण कुमार, संजीव कुमार, कमलेश कुमार आदि ने मिलन समारोह की सफलता में अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें