10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई करने में न बरतें कोताही

नवादा (नगर) : छठ घाटों को साफ-सुथरा एवं हर दृष्टिकोण से बेहतर बनाने में कोई भी कोताही न बरते. सूर्योपासना के इस महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने को लेकर हर संभव तैयारी की जायेगी. उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मिर्जापुर सूर्य घाट का निरीक्षण करते हुए कही. छठ पर्व को […]

नवादा (नगर) : छठ घाटों को साफ-सुथरा एवं हर दृष्टिकोण से बेहतर बनाने में कोई भी कोताही न बरते. सूर्योपासना के इस महापर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने को लेकर हर संभव तैयारी की जायेगी.
उक्त बातें जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मिर्जापुर सूर्य घाट का निरीक्षण करते हुए कही. छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने नगर के विभिन्न सूर्य घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. मिर्जापुर सूर्य मंदिर जानेवाले रास्ते को ठीक करने सहित सूर्य घाट पर साफ-सफाई एवं नदी में पानी उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों ने विचार विमर्श किया. शुक्रवार से सूर्य मंदिर घाट की साफ-सफाई के काम में 25 से 30 सफाईकर्मी जुट गये है.
मंदिर परिसर के अलावा पास में बने पक्के तालाबों की सफाई भी शुरू कर दी गयी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नदी में पानी उपलब्ध कराने के उपायों पर चर्चा की. पिछले सात तक डैम के पानी से नदी में सूर्य अर्घ के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता रहा है. लेकिन, इस वर्ष डैम में भी पानी नहीं रहने के कारण सूर्य घाट के पास पानी पहुंचाना काफी मुश्किल हो गया है.
अन्य सूर्य घाटों का भी किया मुआयना : नगर में मिजापुर सूर्य मंदिर के अलावा शोभनाथ मंदिर, शोभ नदी, अयोध्या धाम मंदिर, गढ पर सूर्य मंदिर, मोती बिगहा सूर्य मंदिर आदि में भी नगर के लोगों द्वारा छठ पर्व में सूर्य अर्घ दिया जाता है. डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने शोभनाथ सूर्य मंदिर परिसर का मुआयना किया तथा तालाब में पानी को साफ करने तथा अन्य साफ-सफाई का निर्देश स्थानीय लोगों को दिया. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि नारदीगंज रोड स्थित शोभ नदी के पास बने सूर्य घाट की भी साफ-सफाई की जायेगी. सदर एसडीओ ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी सूर्य घाटों की सफाई कर अर्घ्य देने की व्यवस्था की जायेगी.
कौआकोल प्रतिनिधि के अनुसार, दीपावली समाप्त होते ही प्रखंड क्षेत्र के लोग अब छठ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. छठ को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.
स्थानीय प्रशासन द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई नहीं कराये जाने वसुरक्षा की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं किये से लोगों में नाराजगी है.
लोग स्वयं छठ घाटों की ओर
जानेवाले रास्ते व छठ घाटों की सफाई कर रहे हैं.
रजौली प्रतिनिधि के अनुसार, छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई अभी तक शुरू नहीं की गयी है. ऐसे में छठ व्रती सूर्यदेव को कैसे अर्घ्य देगी. नवयुवक छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता कारू कुमार आदि ने कहा कि इस वर्ष कार्यकर्ता भी छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं.
अकबरपुर प्रतिनिधि के अनुसार,
छठ पर्व के मद्देनजर बीडीओ राधारमण मुरारी, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार व शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने संयुक्त रूप से छठ घाटाें का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घाटाें पर गंदगी देख पदाधिकारी बिफर गये. अधिकारियों ने सफाई कराने का आदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें