बढ़ रही होंडा बाइक की मांग : योशीताका शोरूम का जायजा लेने पहुंचे होंडा के राष्ट्रीय सेल्स एंड मार्केटिंग डिप्टी डायरेक्टरफोटो-10नवादा कार्यालय. बुधवार को शहर के युवा होंडा बाइक शोरूम का जायजा लेने कंपनी के राष्ट्रीय सेल्स एंड मार्केटिंग डिप्टी डायरेक्टर योशीताका नाकामुरा व बिहार के सेल्स एरिया इंचार्ज अभिषेक डे पहुंचे. अधिकारियों ने ग्राहकों से भी मिल कर अनुभव जाना. जापान के रहनेवाले डिप्टी डायरेक्टर योशीताका नाकामुरा ने बताया कि होंडा अपनी बेहतर टेक्नोलॉजी के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुकी है. उन्होंने कहा कि यहां ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल रही है या नहीं इस पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने होंडा को बाइक के क्षेत्र में बेहतर उत्पाद बताया. उन्होंने होंडा के कई ऑफरों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी नौकरी करने वालों के लिए शाइन व ड्रीम सीरीज पर दो हजार रुपये नकद छूट दिये जाने की जानकारी दी़ साथ ही सभी मॉडलों पर सोना, चांदी ऑफर का लाभ दिये जाने की जानकारी दी. संचालक श्याम अग्रवाल व राकेश कुमार ने बताया कि होंडा लीवो मॉडल की मांग बाजार में काफी है़ धनतेरस के लिए होंडा के सभी मॉडलों में करीब सौ बाइकों की बुकिंग हो चुकी है. मौके पर शोरूम के रविरंजन, पीयूष अग्रवाल, राजीव कुमार, विपुल राज, प्रियांशी कुमारी, आरती कुमारी आदि लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बढ़ रही होंडा बाइक की मांग : योशीताका
बढ़ रही होंडा बाइक की मांग : योशीताका शोरूम का जायजा लेने पहुंचे होंडा के राष्ट्रीय सेल्स एंड मार्केटिंग डिप्टी डायरेक्टरफोटो-10नवादा कार्यालय. बुधवार को शहर के युवा होंडा बाइक शोरूम का जायजा लेने कंपनी के राष्ट्रीय सेल्स एंड मार्केटिंग डिप्टी डायरेक्टर योशीताका नाकामुरा व बिहार के सेल्स एरिया इंचार्ज अभिषेक डे पहुंचे. अधिकारियों ने ग्राहकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement