21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार को जान से मारने का प्रयास

पत्रकार को जान से मारने का प्रयास सिरदला. फुलबगान सिरदला चौक के पिपल पेड़ के समीप श्री ट्रेवल्स बस ने संवाददाता संजय कुमार सक्सेना (प्रभात खबर के नहीं) को पीछे से रौंदते हुए घायल कर दिया. दुर्घटना कर भाग रहे बस को बाजार वासीयों ने पकड़ लिया. जबकि, मौका पाकर ड्राइवर व खलासी भागने में […]

पत्रकार को जान से मारने का प्रयास सिरदला. फुलबगान सिरदला चौक के पिपल पेड़ के समीप श्री ट्रेवल्स बस ने संवाददाता संजय कुमार सक्सेना (प्रभात खबर के नहीं) को पीछे से रौंदते हुए घायल कर दिया. दुर्घटना कर भाग रहे बस को बाजार वासीयों ने पकड़ लिया. जबकि, मौका पाकर ड्राइवर व खलासी भागने में कामयाब रहा. घायल संजय सक्सेना ने बताया कि तीन दिन पहले बस टेंपो की टक्कर की घटना व श्र्री ट्रेवल्स पर प्राथमिकी दर्ज की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था. इसके बाद बस ड्राईवर व मालिक द्वारा देख लेने की धमकी मिल रही थी. गौरतलब है कि उक्त बस तीन दिन पहले हीं एक टेंपो में टक्कर मारा था, जिसमें अस्पताल के डाॅ विनोद कुमार सहित सात लोग बुरी तरह घायल हुये थे. इसमें पड़ीया निवासी लालू यादव के फर्दबयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खानापूर्ति कर छोड़ दिया. पुलिस अगर सजग रहती, तो इस घटना से निजात पाया जा सकता था. समाचार पत्रों द्वारा बार बार स्टैंड में गाड़ी के अवैध पड़ाव एवं गलत ढंग से गाड़ियों के सड़कों पर लगने के कारण होने वाली दुर्घटना के विषय में खबर प्रकाशित होने के बावजूद प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी का नतीजा है कि पत्रकार के उपर जान मारने की नीयत से गाड़ी से धक्का मारा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें