संकीर्ण सड़कों पर घंटों लगा रह रहा जाम जाम लगाने में फुटपाथी दुकानदारों की भूमिका अहमफोटो-3प्रतिनिधि, रजौलीयहां के बाजारों में इन दिनों जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. खासकर पर्व-त्योहार के मौके पर बाजार में ज्यादा भीड़-भाड़ होने पर यह समस्या और भी गहरा जाता है. सबसे ज्यादा जाम पुरानी बस स्टैंड के मछली पट्टी व बीच बाजार के कलाली गली के पास लगता है. इन दोनों स्थानों पर रोड का सबसे ज्यादा संकीर्ण होने के कारण तथा सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों के कारण यहां दिन भर में दो-चार बार जाम लग ही जाता है. जो घंटो तक रहता है. कुछ दिन पहले रजौली अनुमंडल का पूरा बाजार को जीरो टॉलरेंस क्षेत्र घोषित कर दिया गया था. तब यहां के अधिकारियों ने कई बार फुटपाथी दुकानदारों को हटने के लिए नोटिस दिया. पर, रोजमर्रा की जिंदगी से जूझ रहे फुटपाथी लाख कवायद के बावजूद हटने को तैयार नहीं हैं. इन फुटपाथी दुकानदारों के आगे यहां के प्रशासन ने भी अब चुप्पी साध ली है. बाजार के चांदनी चौक व पोस्ट ऑफिस चौक पर नाली का स्लैब टूटे रहने के कारण भी इन स्थानों पर जाम का नजारा दिखता है. यहां नाली का स्लैब तीन साल से टूटा है. उसके बावजूद आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान इस पर नहीं है. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया द्वारा इसे बनाया गया था, जो दोबारा टूट गया है. यह सड़क दो पंचायत टकुआटांड़ व रजौली पूर्वी की सीमा क्षेत्र में रहने के कारण दोनों पंचायतों के मुखिया एक दूसरे पर टाल-मटोल कर रहे हैं. इसे दोबारा बनवाने को लेकर उक्त दोनों पंचायतों के मुखिया से कह कर काम कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
संकीर्ण सड़कों पर घंटों लगा रह रहा जाम
संकीर्ण सड़कों पर घंटों लगा रह रहा जाम जाम लगाने में फुटपाथी दुकानदारों की भूमिका अहमफोटो-3प्रतिनिधि, रजौलीयहां के बाजारों में इन दिनों जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है. खासकर पर्व-त्योहार के मौके पर बाजार में ज्यादा भीड़-भाड़ होने पर यह समस्या और भी गहरा जाता है. सबसे ज्यादा जाम पुरानी बस स्टैंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement