28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोकें … छोटी पाली के धार्मिक स्थल में फेंका मांस

रोकें … छोटी पाली के धार्मिक स्थल में फेंका मांसपेज वन के लिए पांच घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने पाया नियंत्रणडीआइीजी, डीएम, एसपी ने पहुंचकर मामले पर किया नियंत्रणदो घंटे तक एनएच 82 रहा जाम प्रतिनिधि, हिसुआ/नरहट नरहट के छोटी पाली गांव में एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने मांस फेंक दिया […]

रोकें … छोटी पाली के धार्मिक स्थल में फेंका मांसपेज वन के लिए पांच घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने पाया नियंत्रणडीआइीजी, डीएम, एसपी ने पहुंचकर मामले पर किया नियंत्रणदो घंटे तक एनएच 82 रहा जाम प्रतिनिधि, हिसुआ/नरहट नरहट के छोटी पाली गांव में एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने मांस फेंक दिया था. सुबह जब गांव की महिला पूजा करने मंदिर पहुंची तो मांस देखकर हल्ला शुरू हुआ. खबर जंगल की आग की तरह गांव और आस-पास के क्षेत्रों में फैल गयी. लोगों का हुजुम मंदिर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे लोगों का आक्रोश बढ़ा और स्थिति बिगड़ने लगी. कार्तीक माह की शुरूआत पर मंदिर में पहले दिन से पूजा-अर्चना किया जाना था. घटना से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हिसुआ-गया पथ तो जाम कर दिया. सूचना के बाद पहुंची हिसुआ पुलिस और नरहट पुलिस की लोग एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और जमकर आक्रोश जाहिर करने लगे. गांव में खदेड़ने और भगदड़ होने लगी. पुलिस के साथ भी तना-तनी की स्थिति बनी. पर पुलिस ने धैर्य नहीं खोया. उसके बाद नवादा सदर और रजौली अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ स्थल पर पहुंचे लोगों के लाख समझाने के बाद भी लोग डीएम, एसपी को बुलाने और दोषियों को तुरंत पकड़ने की मांग पर अड़ गये. चार से पांच घंटे मशक्कत के बाद पुलिस मामले पर नियंत्रण कर पायी. दोनों पक्षों से अलग-अलग बैठक कर शांति कायम करने की अपील की गयी. मामले को नियंत्रण के लिए डीआईजी रत्न प्रकाश, डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन , सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, रजौली एसडीओ शंभु शरण पांडेय, एसडीपीओ उपेंद्र कुमार सहित हिसुआ, नरहट और सीतामढ़ी थाने की पुलिस मामले के नियंत्रण में जुटी रही. डीएम मनोज कुमार ने असमाजिक तत्वों के द्वार बड़े जानवर का मांस मंदिर में रख देने की बात कही. डीएम ने बताया कि मामले पर नियंत्रण कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें