लोगों से शांति की अपील फोटो-4 प्रतिनिधि, हिसुआघटना के बाद छोटी पाली गांव पहुंच कर नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने दोनों संप्रदाय के लोगों से मामले के प्रति संयम बरतने व शांति से मामले का हल निकालने की अपील की. निवर्तमान विधायक अनिल सिंह, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्षा नीतू कुमारी, जिला पार्षद जीतेंद्र कुमार जीतू, प्रखंड प्रमुख रंजन कुमार शाही, भाजपा प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता, इमरान अहमद, शिक्षक महेश प्रसाद सिंह, लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह सहित कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और नेता उपस्थित थे.यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है. लोग विवेक से काम लें. गांव का इतिहास मिल-जुल कर रहने का रहा है. उसे कायम रखते हुए. सामाजिक सौहार्द बिगड़ने न दें. सभी मिलकर भाईचारे का माहौल कायम करेंअनिल सिंह, निवर्तमान विधायक, हिसुआ मामले को उलझाने व लड़ाने का प्रयास है़ इसे दोनों पक्षों को शांति के साथ बैठ कर हल करने की जरूरत है. प्रशासन जांच कर मामले का हल निकालेगी. आप सभी सहयोग करें और गांव के सौहार्द को बनाये रखें.नीतू कुमारी, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष घटना निंदनीय है. किसी गलत तत्व ने ही इसको अंजाम दिया होगा. दोनों पक्ष को लोगों का दायित्व है कि मामले को बिगड़ने नहीं दें. बल्कि मिल-जुल कर इसे सुलझाने की पहल करेंजितेंद्र सिंह जीतू, जिला पार्षद पूर्वी, हिसुआघटना अशोभनीय और काफी निंदनीय है. सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़े इसके लिए हम सभी मिल-जुल कर पहल करें. प्रशासन के सहयोग से मामले की तह तक पहुंचे व दोषी पर कार्रवाई कराने की पहल करें.पवन कुमार गुप्ता, भाजपा प्रवक्ता
BREAKING NEWS
लोगों से शांति की अपील
लोगों से शांति की अपील फोटो-4 प्रतिनिधि, हिसुआघटना के बाद छोटी पाली गांव पहुंच कर नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने दोनों संप्रदाय के लोगों से मामले के प्रति संयम बरतने व शांति से मामले का हल निकालने की अपील की. निवर्तमान विधायक अनिल सिंह, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्षा नीतू कुमारी, जिला पार्षद जीतेंद्र कुमार जीतू, प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement