14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी पाली गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

छोटी पाली गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश गांव में धार्मिक स्थल में फेंका मिला मांस का टुकड़ा ग्रामीणों ने गौ मांस कहा, तो अधिकारियों ने बड़े जानवर की मांस होने की बात कहीआक्रोशित गांववालों ने एनएच 82 पर तिलैया पुल के समीप लगाया जाम डीआइजी, डीएम, एसपी पहुंचकर स्थिति का करते रहे मॉनीटरिंगफोटो- […]

छोटी पाली गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश गांव में धार्मिक स्थल में फेंका मिला मांस का टुकड़ा ग्रामीणों ने गौ मांस कहा, तो अधिकारियों ने बड़े जानवर की मांस होने की बात कहीआक्रोशित गांववालों ने एनएच 82 पर तिलैया पुल के समीप लगाया जाम डीआइजी, डीएम, एसपी पहुंचकर स्थिति का करते रहे मॉनीटरिंगफोटो- 3प्रतिनिधि, हिसुआ/नरहट (नवादा)नरहट के छोटी पाली गांव के धार्मिक स्थल में में बुधवार की सुबह मांस का टुकड़ा फेंके जाने की खबर के गांव में हलचल मच गयी. सुबह में पूजा-अर्चना करने पहुंची महिलाओं ने मांस का टुकड़ा देख कर हल्ला किया़ इसके बाद पहुंचे लोगों ने उक्त स्थल गौ मांस फेंके जाने की बातें कह कर विरोध जताने लगे. खबर गांव में फैलते ही दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंचे और घटना की निंदा करने लगे. लोगों का आक्रोश फूटा और वह हिसुआ-गया (एनएच 82) पर तिलैया पुल के समीप जाम लगा दिया. इसके पहले ही इसकी सूचना पर नरहट व हिसुआ पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच चुकी थी. दोनों थानों की पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं सुने़ सभी लोग डीएम-एसपी को बुलाने व दोषियों की खोज कर तुरंत कार्रवाई की मांग करने लगे. इस दौरान भगदड़ व खदेड़ने की घटनाएं भी हुई. एसडीओ रजौली शंभु शरण पांडेय व एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने माइक से एलान कर लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की. इसके बाद गांव में धारा 144 लगायी गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग बैठक कर मामले को सुलझाने के प्रयास में जुट गयी. मध्य विद्यालय छोटी पाली में एक पक्ष के साथ व दूसरे पक्ष के साथ गांव की मसजिद के पास बैठक हुई. दोनों पक्षों ने असामाजिक तत्व द्वारा आपस में लड़ाने के लिए घटना को अंजाम देने की बातें कही गयी. हालांकि, इस दौरान दो व्यक्तियों का नाम आया. पुलिस ने जांच कर दोषियों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया. दोनों तरफ से 15-15 लोगों की शांति समिति का गठन हुआ. दोनों पक्षों के लोग और अधिकारी गांव की गलियों में घूम-घूम कर शांति व सौहार्द कायम करने का एलान किया. इधर, डीआइजी रत्न संजय, डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की़ फिर हिसुआ थाने में बैठक की़ इसमें आगे की कार्रवाई पर विचार किया गया.मामले को किया गया नियंत्रण में नरहट के छोटी पाली गांव में एक धार्मिक स्थल पर किसी ने बड़े जानवर का मांस रख दिया था़ इससे दोनों गांव में तनाव की स्थिति बन गयी थी. लेकिन, समय से वहां पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये जिसके बाद मामले को नियंत्रण में कर लिया गया है. दोनों पक्षों के साथ बैठक कर शांति समिति का गठन कर लिया गया है. दोनों पक्षों ने ऐसी घटना फिर से नहीं होने का भरोसा दिलाया है. दो लोगों का मामले में नाम भी आया है, पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.मनोज कुमार, डीएम, नवादा गांव के लोगों ने कहा महिलाएं सुबह स्नान व पूजा के लिए गयी तो मांस फेंका हुआ देखा़ गांव के लोग समझ रहे हैं की यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश है. कुछ गांव के उपद्रवी उलझाने की कोशिश कर रहे हैं.सुधीर कुमार, ग्रामीण कल पूर्णिमा की रात थी. आज कार्तिक के पहले दिन से पूजा आदि का विशेष मौका होता है. औरतों ने देखा और हल्ला किया़ यह उपद्रवियों का काम है़सुरेंद्र सिंह, ग्रामीण जो भी हुआ है गलत हुआ है़ जिसने किया है गलत किया है. प्रशासन इसकी जांच-पड़ताल करे और दोषियों को सजा दे.मोहम्मद सद्दाम यह बिलकुल गलत हुआ है, जो भी हुआ और जिसने भी किया बहुत गलत किया. यह सामने आना चाहिए और दोषी और साजिश करने वालों पर कार्रवाई हो़अकबर अली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें