28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में मिलता है मार्गदर्शन

एनएसएस से जुड़ कर बनें इनसान, सीखने को मिलती हैं कई बातें आरएमएब्ल्यू कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप का हुआ समापन छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम नवादा (नगर) : पढ़ाई के साथ इच्छा इनसान बनने की सीख राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर में मिला. उक्त बातें कैंप में […]

एनएसएस से जुड़ कर बनें इनसान, सीखने को मिलती हैं कई बातें
आरएमएब्ल्यू कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय कैंप का हुआ समापन
छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
नवादा (नगर) : पढ़ाई के साथ इच्छा इनसान बनने की सीख राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर में मिला. उक्त बातें कैंप में शामिल एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने समापन कार्यक्रम में कहीं. बुधवार को आरएमडब्ल्यू कॉलेज के विज्ञान भवन में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशेष शिविर का समापन किया गया.
समापन कार्यक्रम की शुरुआत केएलएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नरेश चंद्र शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसी संस्थाओं के कैंप में सीखी गयी बातें जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करते रहती है. आरएमडब्ल्यू कॉलेज की पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ गीता सिन्हा ने लड़कियों को मेहनत के महत्व को समझाया.
उन्होंने कहा कि जो मेहनत करते है उनकी कभी हार नहीं होती है. कार्यक्रम में डॉ शारदा सिन्हा कहा कि कॉलेज में इस प्रकार की गतिविधियां चलनी चाहिए. इससे व्यक्तित्व विकास में लाभ मिलता है. सामाजिक मुद्दों पर हमारी समझा बढ़ती है. शिक्षा का उद्देश्य ही प्रतिभा का विकास करना होता है.
कार्यक्रम में डॉ दिलमोहन साह, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ आरती रानी साह, डॉ अनुग्रह नारायण सिंह, डॉ इंद्रदेव यादव ने भी अपने विचारों को रखा. एनएसएस के सात दिवसीय विशेष कैंप की तिथि वार जानकारी छात्र निधि आनंद के द्वारा प्रस्तुत किया गया. निधि ने कहा कि कैंप के पहले दिन 5 फरवरी को स्त्री व युवा शक्ति पर परिचर्चा का आयोजन विशेषज्ञों द्वारा किया गया था.
नारी को शिक्षा के माध्यम से सम्मान दिलाने की बात इसमें कही गई थी. 6 फरवरी को नशा मुक्ति पर चर्चा हुई. इसमें अच्छे व बूरी नशे के लत पर हुई चर्चा ने प्रभावित किया. शराब, सिगरेट, गुटखा आदि का नशा खराब है. वहीं पढ़ने, कुछ कर गुजरने, फस्र्ट आने आदि का नशा कहीं न कहीं बेहतर की ओर ले जाता है.
7 फरवरी को सदर अस्पताल के डॉ परितोष के द्वारा इलाज एवं चिकित्सा जांच किया गया. 8 फरवरी को पटना एनएमसीएच से आये डॉ. संजय कुमार ने एड्स की काउंसेलिंग कर कई जानकारियों दिया. 8 फरवरी को महादलित टोले में जाकर बड़ों को नशा मुक्ति के बारे में तथा स्कूल में जाकर छोटे बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में बताया. 10 फरवरी को स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ -सफाई किया गया तथा दूसरों को भी सफाई के महत्व को बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें