Advertisement
आप कार्यकर्ताओं ने निकाली धन्यवाद यात्रा
शहर में गाजे-बाजे व झाड़ू लेकर निकली यात्रा में लोगों को गुलाल लगा कर दी गयी बधाई नवादा कार्यालय : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत पर जिले के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक शहर में गाजे-बाजे के साथ धन्यवाद यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर व हाथों में चुनाव […]
शहर में गाजे-बाजे व झाड़ू लेकर निकली यात्रा में लोगों को गुलाल लगा कर दी गयी बधाई
नवादा कार्यालय : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत पर जिले के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक शहर में गाजे-बाजे के साथ धन्यवाद यात्रा निकाली. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर व हाथों में चुनाव चिह्न् झाड़ू लेकर अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
जीत पर दिल्ली वासियों को धन्यवाद भी देते नहीं थक रहे थे. धन्यवाद यात्रा का नेतृत्व जिला संयोजक डॉ ओंकार निराला, डॉ. सुनीति कुमार, मौलाना नौशाद, शिवनंदन प्रसाद व किशोरी प्रसाद सक्रिय रूप से कर रहे थे. जिले भर से कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था. कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर जेपी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिल वासियों से इस लहर का सीख लेने के लिए आह्वान किया. जिला संयोजक ने आप कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार के विरोध में सजग होकर आगे आने का आह्वान किया.
ताकि, दिल्ली की तरह पूरे देश में आम आदमी पार्टी का परचम लहरा सके. जीपी प्रतिमा के अलावा आंबेडकर के प्रतिमा को भी माल्यार्पण किया. धन्यवाद यात्रा पार नवादा, गया रोड, लाल चौक, स्टेशन रोड, इंदिरा चौक, अस्पताल रोड व प्रजातंत्र चौक से होकर आंबेडकर पार्क तक गया. ब्रजमोहन प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement