10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन बाइकों पर लदी 300 लीटर महुआ शराब जब्त

नवादा न्यूज : जमुनदाहा के जंगली क्षेत्र में पुलिस ने की छापेमारी

नवादा न्यूज : जमुनदाहा के जंगली क्षेत्र में पुलिस ने की छापेमारी

प्रतिनिधि, रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के सुदूरवर्ती गांव जमुनदाहा के जंगली क्षेत्र से तीन बाइकों पर लदी 300 लीटर महुआ शराब को पुलिस बलों ने गुरुवार की देर रात्रि में जब्त किया. हालांकि, शराब धंधेबाज मौके पर से भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जंगली व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार की रात जमुनदाहा के जंगली रास्तों से शराब की बड़ी खेप को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाना में पदस्थापित पीएसआइ सचिन कुमार एवं एएसआइ जयशंकर पांडेय को सशस्त्र बलों के साथ भेजा गया. इस दौरान पुलिस बलों को देखते ही शराब धंधेबाज अपनी बाइकों को छोड़कर भागने में सफल रहे. पुलिस बलों ने शराब लदी तीन बाइकों को जब्त किया. जब्त शराब 25 लीटर की क्षमता वाले काले रंग के 12 प्लास्टिक के गैलेन में थी, जिसकी कुल मात्रा 300 लीटर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइकों के अलावे फरार होने वाले शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel