नयी दर से पेंशन राशि बैंक खाते में भेजी गयी, समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी राशि 1100 रुपये भेजे गये. अगस्त माह की पेंशन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम समाहरणालय नवादा स्थित डीआरडीए सभागार में बुधवार को डीएम रवि प्रकाश की उपस्थिति में हुआ. बता दें कि 10 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में इसकी शुरुआत की. पहले पेंशन चार सौ रुपये मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अमरनाथ कुमार ने जानकारी दी कि नवादा जिला अंतर्गत कुल छह प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित हैं. जिले में 2.57 लाख लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है. नवादा जिले के कुल 2,57,195 पेंशनधारियों को 28,64,79,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान पेंशन योजनाओं से संबंधित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में उपस्थित लाभुकों को दिखायी गयीं. इसके बाद मुख्यमंत्री का संदेश भी लाभुकों के बीच पढ़कर सुनाया गया. बता दें कि बुधवार को पूरे राज्य के एक करोड़ 13 लाख से अधिक पेंशनधारियों को अगस्त माह 2025 के लिए 1263 करोड़ 95 लाख रुपये का भुगतान डीबीटी से बैंक खाते में किया गया है. इस अवसर पर डीडीसी प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे. जिले में लाभुकों की संख्या बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना – 31,958 लाभार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन – 1,728 लाभार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन – 68,355 लाभार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन – 5,375 लाभार्थी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 30,056 लाभार्थी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन – 1,19,723 लाभार्थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

