36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

22 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टरों का टोटा

Nawada news. स्वास्थ्य विभाग जिले के लगभग 22 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. स्वास्थ्य सेवाएं सही तरीके से लोगों को उपलब्ध हो, इसके लिए सरकारी और निजी अस्पतालों का अहम योगदान है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विश्व स्वास्थ्य दिवस आज.

2200 की आबादी पर है एक डॉक्टर

तीन सौ बेडों के नये अस्पताल बनाने के लिए किया गया शिलान्यासकैप्शन – स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित फोटो.

मनोज कुमार मिश्रा, नवादा कार्यालय स्वास्थ्य विभाग जिले के लगभग 22 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. स्वास्थ्य सेवाएं सही तरीके से लोगों को उपलब्ध हो, इसके लिए सरकारी और निजी अस्पतालों का अहम योगदान है. जिले में लगभग एक हजार एमबीबीएस चिकित्सक सरकारी व निजी स्तर पर सेवा दे रहे हैं. यानी कुल मिलाकर देखा जाये, तो 2200 की आबादी को हेल्थ फैसिलिटी देने के लिए एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं. सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को कोविड-19 के बाद बेहतर बनाने को लेकर तेजी से प्रयास किये गये हैं. इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम स्वास्थ्य शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य रखी गयी है. जिले में भी आने वाले सालों में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं. तीन सौ बेडों के नये अस्पताल, कैंसर के लिए नये अस्पताल और नया मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गयी है. इसमें तीन सौ बेडों के अस्पताल का काम भी शुरू हो गया है.

सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाएं

सदर अस्पताल से दी गयी जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 178 उप स्वास्थ्य केंद्र और 14 स्वास्थ्य केंद्र, लगभग 2408 आशा कर्मी, 529 एएनएम और जीएनएम स्वास्थ्य सेवाऐे दे रही है. वहीं सदर अस्पताल नवादा में कुल 75 एएनएम और जीएनएम के साथ-साथ 33 डॉक्टर, जिसमें आठ फीमेल डॉक्टर और 25 मेल डॉक्टर हैं. सदर अस्पताल में कुल 120 बेड उपलब्ध है जिसमें सर्जिकल विभाग में 25 बेड, सीएनसीयू में 17 बेड, प्रसव विभाग में 16 बेड, पोस्ट ऑपरेटिव विभाग में 40 बेड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग सुविधा उपलब्ध करा रही है. स्वास्थ्य विभाग जिले में कुल 11 प्रकार के टीकाकरण करवा रहा है. जिसमें जीरो से 16 साल तक उम्र के बच्चों को दिया जाता है. सदर अस्पताल में आंख, नाक, कान, टीबी, फ्लोरोसिस, बच्चों के 15 से 20 लाख तक के हृदय रोग का निशुल्क इलाज, पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, ओपीडी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के महीने के 9 और 21 तारीख को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच जैसी सुविधाओं उपलब्ध कराने के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है.

108 करोड़ की लागत से बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल का होगा निर्माण

नवादा में सबसे बड़े सदर अस्पताल का निर्माण होगा. यह मॉडल सदर अस्पताल 19 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है. चार मंजिला भवन में 300 बेड होंगे. जिले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर ने मॉडल अस्पताल के निर्माण की नींव रखी. इसके अलावा जीएनएम की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग 150 सीटों की व्यवस्था की गयी है. वहीं दूसरी तरफ 22 करोड़ की लागत से जीएनएम और पारामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया गया है, जहां विद्यार्थी शिक्षा लेना शुरू कर दिये हैं.

सदर अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाएं

जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, डायलिसिस के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें प्रसव विभाग में नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सिजेरियन डिलीवरी तक की सुविधा उपलब्ध है. वही नवजात शिशुओं के लिए एसएनसीयू में कुल 17 बेड उपलब्ध है. सदर अस्पताल में कुल 32 तरह की जांच होती है. वर्तमान में 456 दवाओं की जरूरत के विरुद्ध 339 दवाएं लगातार उपलब्ध हैं.

वर्तमान समय में ओपीडी की स्थिति

जानकारी के अनुसार, ओपीडी में प्रतिदिन 900 से 1000 तक मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रतिदिन ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होता है. इसके बाद इमरजेंसी में इलाज होता है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत कोरोना काल में की गयी थी. करोड़ों रुपये की लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट आज धूल फांक रहा है. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन लगभग 15 ऑक्सीजन सिलिंडरों की खरीदारी हो रही है. अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बड़े टैंकर की क्षमता एक हज़ार, मीडियम टैंकर की क्षमता 500 औऱ छोटे टैंकर में 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट है. लेकिन यह बेकार पडा है.

क्या कहते हैं डीपीएम

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को आने वाले समय में और बेहतर किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग में सारे सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति काम कर रहा है.

अमित कुमार, डीपीएम, नवादा B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel