कौआकोल.
थाना क्षेत्र के महुलियाटांड़ गांव में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक टेंपू से लगभग 47 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह महुलियाटांड़ गांव के पास वाहन जांच के दौरान एएसआइ अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने एक टेंपू पर लदे 350 एमएल की 116 बोतल व 180 एमएल की 37 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस शराब समेत टेंपू को जब्त कर कौआकोल थाना ले आयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार जब्त वाहन व शराब की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

