प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सूर्यगढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 142 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और परामर्श किया गया, जिसमें एनीमिया, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच शामिल थी. यह अभियान प्रत्येक माह की नौ और 24 तारीख को आयोजित किया जाता है, सदर अस्पताल में आये हुए सभी वेलनेस सेंटर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान किया जा सकें. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की. साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया. मौके पर डॉ अमिता आज़ाद और डॉ कंचन ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है. गर्भवती महिलाओं के लिए जिला स्वास्थ्य समिति नवादा की ओर से जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी और प्रत्येक मरीजों की स्वास्थ्य जांच कि गयी. स्वास्थ जांच के साथ-साथ प्रत्येक मरीज का वजन, बीपी, शुगर कॉविड, एचआइवी, टीबी व अन्य तरह की जांच की गयी. उच्च जोखिम गर्भावस्था के मरीज के लिए लाल स्टीकर, मधुमेह, हाइपोथायरायडिज्म, एसटीआइ के लिए पीला स्टीकर मातृत्व पुस्तिकाएं दी गयी. जांच के दौरान चिकित्सा डाटा ऑपरेटर विकास कुमार, लैब टेक्नीशियन सुखदेव कुमार चौधरी, लैब टेक्नीशियन निशा कुमारी, जीऐनएम सुमन सौरभ, स्वाती भारती, गुड्डी कुमारी, शारदा कुमारी, एऐनएम रंजू कुमारी,एऐनसी संजू कुमारी, अंजू कुमारी, एऐनएम रीता कुमारी, उर्मिला सिन्हा, सकलदीप कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

