नवादा नगर : शहरी क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम ने गड़बड़ी पर फटकार लगायी. गुरुवार को बुधौल बस स्टैंड के निर्माण से जुड़े वुडको के कार्यपालक अभियंता से शो-कॉज करते हुए विभाग में रिर्पोट करने की बात कही. बुधौल में राशि उपलब्धता के बाद भी काम में सुस्ती दिख रही है.
Advertisement
बस स्टैंड निर्माण में हो रही देरी पर बिफरे डीएम, कार्यपालक अभियंता से मांगा जवाब
नवादा नगर : शहरी क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए डीएम ने गड़बड़ी पर फटकार लगायी. गुरुवार को बुधौल बस स्टैंड के निर्माण से जुड़े वुडको के कार्यपालक अभियंता से शो-कॉज करते हुए विभाग में रिर्पोट करने की बात कही. बुधौल में राशि उपलब्धता के बाद भी काम में सुस्ती दिख […]
डीएम ने कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में जानकारी लेना चाहा, तो अभियंता सही रूप से जानकारी नहीं दे पा रहे थे. डीएम ने अकौना बाइपास के निकट बननेवाले पुलिस बैरक के निर्माण स्थल का जायजा लिया. 27 जनवरी को प्रभारी मंत्री के द्वारा इसका शिलान्यास किया जाना है.
लगभग 21 लाख रुपये की लागत से पुलिस बैरक का निर्माण बाइपास में केंदुआ हाईस्कूल के निकट ही होना प्रस्तावित है. डीएम ने स्थल का निरीक्षण करके कई आवश्यक निर्देश दिये. यह भवन केंद्रीय सहायता योजना के तहत बनाया जायेगा. डीएम बाद में हरिश्चंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के लिए बने स्थल तथा मैदान में बनाये जा रहे मल्टीपर्पस खेल भवन की भी जांच की.
योजनाओं को करें पूरा
बैठक में बताया गया कि सभी पेंशनधारी का लाइफ सर्टिफिकेट बायोमीटरिक मशीन द्वारा बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना का प्रचार-प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ लोगों को मिले, कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं.
बैठक में नल जल योजना एवं पक्की नली गली योजना की भी समीक्षा की गयी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे फिल्ड में जाएं, कार्यों की समीक्षा करें. निश्चय कैश बुक बनाने, अभिलेख तैयार करने एवं वार्ड स्तर पर कैश बुक अपडेट रखने के लिए निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement