29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक ने शुरू किया नाली निर्माण कार्य

नवादा : शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नप ने शहर के प्रमुख इलाका मेन रोड में नाली निर्माण को लेकर एक साल पूर्व टेंडर के माध्यम से संवेदक को काम सौंप दिया गया था. लेकिन, संवेदक मेन रोड के पश्चिमी साइड में नाली निर्माण कर अधूरा छोड़ दिया था. इस दौरान […]

नवादा : शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नप ने शहर के प्रमुख इलाका मेन रोड में नाली निर्माण को लेकर एक साल पूर्व टेंडर के माध्यम से संवेदक को काम सौंप दिया गया था. लेकिन, संवेदक मेन रोड के पश्चिमी साइड में नाली निर्माण कर अधूरा छोड़ दिया था. इस दौरान संवेदक द्वारा 25 लाख रुपये भी निकासी कर लिया गया था. लेकिन, काम नहीं होने व अधूरा छोड़ दिये जाने के बाद शहर की स्थिति बद से बदतर हो गई.

पिछले महीने हुई बारिश के बाद शहर में जल जमाव को लेकर नप को काफी किरकिरी झेलना पड़ा था. इस दौरान प्रभात खबर ने कई बार खबरों का प्रकाशन कर नप को कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया. लगातार तीन नोटिस संवेदक को नप द्वारा भेजा गया. इसके बाद ब्लैक लिस्टेड करने की योजना पर संवेदक ने काम शुरू किया. नप ने बताया कि इस काम के लिए कुल 1.15 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. लेकिन, काम में अनदेखी कर एक साल विलंब किया गया है.
काम में विलंब करने पर राशि में होगी 10 प्रतिशत कटौती : मेन रोड में निर्माणाधीन नाली के विलंब से कार्य पूरा होने पर संवेदक को राशि भुगतान में फजीहत उठाना पड़ सकता है. इसमें नियमानुसार 10 प्रतिशत की कुल राशि से कटौती भी किया जा सकता है. 2018 दिसंबर तक काम को पूरा किया जाना था. लेकिन, 2019 दिसंबर तक भी काम पूरा नहीं किया जा सका है.
43 सौ फुट नाली निर्माण से मिलेगी जलजमाव की समस्या से निजात
रजौली के संवेदक सुधीर सिंह द्वारा 1.15 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख मार्ग मेन रोड के दोनों साइड नाली का निर्माण कर खुरी नदी से मिलाना है. इसकी कुल लंबाई 4300 सौ फुट है. सड़क के पश्चिमी साइड में 1900 फुट नाली बनाया जाना है. लेकिन, यहां खुरी नदी से पहले तीन सौ फुट काम बंद कर दिया गया.
वहीं पूर्वी साइड में 2400 फुट नाली का निर्माण किया जाना है. इसमें नोटिस के बाद काम शुरू किया गया है. इस नाली को खुरी नदी पुल से पहले बेली शरीफ के रास्ते खुरी नदी में मिलाना है. दोनों साइड सड़क लेबल में नाली बनाकर स्लैब से ढंकना भी है. साथ ही सड़क और नाली के बीच सोलिंग भी कराना है.
मेन रोड की बरहगैनिया पइन से होकर गुजरेगी नाली
मेन रोड के बीच से सड़क क्रॉस करने वाली बरहगैनिया पइन से होकर नाली गुजरेगी. इसमें जंक्शन बनाया जायेगा. ओपेन नाली जंक्शन से सफाई में परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. वैसे इस जंक्शन को स्लैब से ढ़कने का काम भी किया जायेगा. ताकि, इससे किसी को परेशानी नहीं हो सके. बरहगैनिया पइन का जीर्णोद्धार के लिए टेंडर कई महीना बीत चुका है.
बावजूद इसमें अभी तक मात्र 300 फीट ही काम किया गया है. विनय कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर रामनरेश सिंह यादव के नाम से टेंडर नप के द्वारा दिया गया है. 2.62 करोड़ की लागत से जिर्णोद्धार हो रही बरहगैनिया पइन की कुल लंबाई 1.75 किलोमीटर, यानी 55 फुट है. यह कार्य 19 जनवरी 2020 तक समाप्त कर दिया जाना है. लेकिन काम अब तक बंद है.
बताया जा रहा है कि शहर के प्रसाद बिगहा स्थित भेजपुरी काष्ठ कला उद्योग से अग्रवाल पेट्रोल पंप होते हुए खुरी नदी में मिलाना है. इसमें स्लैब के साथ जीर्णोद्धार किया जाना है. परंतु काम बंद होने के बाद नप ने बताया कि इसके लिए संवेदक को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.
बोले अधिकारी
काम में कोताही बरतने वाले संवेदकों को नोटिस के साथ चेतावनी भी दिया गया है. इसके बाद मेन रोड का काम शुरू किया गया. इसी तरह से बरहगैनिया पइन के संवेदक को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. नप शहर में जल जमाव की समस्या से निदान को लेकर यह काम करा रही है.
अगले साल शहर को जल जमाव की समस्या से निदान मिल जायेगा. दोनों जगहों पर करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है. ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके.
देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें