रजौली : थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने एसआइ श्याम टूडू के नेतृत्व में सोमवार को 70 गैलन कच्चा स्पिरिट लदा ट्रक जब्त किया. एसआइ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एमपी 07 एचबी 1699 नंबर के ट्रक पर स्पिरिट लाद कर लाया जा रहा है.
Advertisement
70 गैलन कच्चा स्पिरिट लदा ट्रक जब्त, दो को किया गया गिरफ्तार
रजौली : थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने एसआइ श्याम टूडू के नेतृत्व में सोमवार को 70 गैलन कच्चा स्पिरिट लदा ट्रक जब्त किया. एसआइ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एमपी 07 एचबी 1699 नंबर के ट्रक पर स्पिरिट लाद कर लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जांच […]
सूचना मिलते ही जांच चौकी के समीप एनएच 31 पर चेंकिंग शुरू कर दी गयी. घंटों बाद वह ट्रक आया, जिसे रोक कर जांच की गयी, तो उसमें 40 लीटर के ब्लू रंग के 70 गैलनो में कच्चा स्पिरिट तीरपाल से ढका मिला.
स्पिरिट भरे गैलन बरामद होते ही चालक वीरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय शिव रतन सिंह घर सराय चौक, थाना बेवर, जिला मैनपुरी के साथ सोनू चौहान पिता श्री राम गांव बीचज्वार जिला साहिबाबाद यूपी निवासी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार लोगों ने बताया कि स्पिरिट को कोडरमा से लेकर नालंदा जिले के बिहारशरीफ पहुंचाने जा रहा था.
गैलनो रहे जब्त स्पिरिट लगभग 2800 लीटर के करीब है. एसआइ ने बताया कि गिरफ्तार चालक व कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा. जांच के मौके पर उत्पाद विभाग के सिपाही संतोष कुमार समेत सैप के जवान भी मौजूद थे.
इस प्रकार पुलिस की ओर से कई बार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद ूबावजूद इसमें कोई सुधार नहीं आ रहा है. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. अगर, लोगों को किसी प्रकार की शराब की कोई खबर मालूम हो तो वे पुलिस को इसकी सूचना दे. जिससे क्राइम पर रोक लग सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement