नवादा नगर : पैक्स निर्वाचन 2019, पटना शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
Advertisement
शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराना प्राथमिकता : डीएम
नवादा नगर : पैक्स निर्वाचन 2019, पटना शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पैक्स निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए […]
बैठक में मुख्य रूप से पैक्स निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराने के लिए उन्होंने बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से पैक्स चुनाव के लिए चयनित मतदान केंद्रों से अवगत हुए.
उन्होंने सभी मतदान केंद्रों की दूरी एवं उसकी भवन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया. डीएम ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन की टैगिंग की खराब स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 16 नवंबर तक हर हाल में इस कार्य को पूरा करें.
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को ऑनलाइन मोटेशन कार्य में तेजी लाने को कहा. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना से संबंधित रिपोर्ट तैयार करें साथ ही मुख्यमंत्री परिवहन योजना के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने को कहा.
उन्होंने कहा कि इस योजना से पंचायतवार, कोटिवार कोई भी रिक्ति खाली न रहे. बैठक में सहायक समाहर्ता श्रीमती साहिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीसीओ मो शहनबाज, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement