18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन साहसी के तहत छात्राएं आत्मरक्षा की ले रहीं ट्रेनिंग

नवादा नगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुरू किये गये कार्यक्रम मिशन साहसी के तहत जिला भर में लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. लड़कियों को शक्ति स्वरूप मानते हुए विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्कूल व कॉलेज की लड़कियों में आत्मविश्वास भरते हुए आत्म रक्षा के लिए […]

नवादा नगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुरू किये गये कार्यक्रम मिशन साहसी के तहत जिला भर में लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. लड़कियों को शक्ति स्वरूप मानते हुए विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्कूल व कॉलेज की लड़कियों में आत्मविश्वास भरते हुए आत्म रक्षा के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.

छात्र नेता शिवनारायण ने कहा कि अभाविप अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नयी चेतना जगाने का काम करता रहा है. मिशन साहसी छात्राओं को एक ताकत देने का अभियान है.
शक्ति की पूजा के बाद छात्राओं में भी नयी चेतना का विकास हो इसके लिए जिला मुख्यालय के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के अलावा वारिसलीगंज में बीके साहु इंटर स्कूल, हिसुआ में प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल सहित अन्य कई स्थानों पर ताइक्वांडो के प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहे हैं.
सामूहिक रूप से प्रशिक्षण के बाद लड़कियों के साहस का प्रदर्शन होगा. छात्राओं को अलग-अलग दिन ताइक्वांडो के अलग-अलग विधाओं की जानकारी दी जायेगी. लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए तैयार करने को लेकर ताइक्वांडो के ट्रेनर जुटे हैं.
जिला ताइक्वांडो के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि ताइक्वांडो एसोसिएशन के ट्रेनरों द्वारा भिन्न-भिन्न जगहों पर जाकर ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रमुख प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में किया गया. बैठक में जिला स्तर पर होने वाली तैयारियों की चर्चा की गयी. महिला सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे इस प्रयास को पिछले बार से और बेहतर करने का संकल्प किया गया.
विद्यार्थी परिषद के द्वारा किये जा रहे रहे मिशन साहसी कार्यक्रम में ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्षा डॉ आरपी साहु का पुरा सहयोग मिल रहा है.
परिषद के कार्यकर्ता शिवनारायण कुमार ने बताया कि आयोजन के लिए प्रियंका रानी के अलावे आरएमडब्ल्यू प्रमुख नंदनी कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल प्रमुख वीणा कुमारी, कन्या इंटर स्कूल प्रमुख अंजली कुमारी को बनाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राज लक्ष्मी, आरती कुमारी, प्रदिप्ती सुमन, स्मृति कुमारी, सुहाना कुमारी, श्रीजल कुमारी, कोमल भारती आदि छात्राओं को इस काम में लगाया गया है. कार्यकर्ता रवि कुमार, नगर मंत्री रोहित बिहारी आदि मुस्तैदी के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें