21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद की हत्या के मामले में आरोपित को भेजा जेल

नारदीगंज : मंगलवार को बालक जाबेद की हत्या के मामले में अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दी. उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के बेतरा थानान्गर्त ग्राम कटिहार रामपुर, पांची निवासी स्व अब्दुल कलाम का पुत्र मो शकुल उर्फ शकरूउंद्घीन है.पुलिस ने […]

नारदीगंज : मंगलवार को बालक जाबेद की हत्या के मामले में अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दी.

उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के बेतरा थानान्गर्त ग्राम कटिहार रामपुर, पांची निवासी स्व अब्दुल कलाम का पुत्र मो शकुल उर्फ शकरूउंद्घीन है.पुलिस ने उस आरोपित को दो सितंबर को रात में गोत्रायण गांव के टोला मोतीनगर से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मृतक के नाना नारदीगंज बाजार निवासी मो आरिफ ने मामला दर्ज किया है.
जिसमें उन्होने शकुर उर्फ शकरूउंद्घीन व अन्य को आरोपित किया है, जिसका कांड संख्या 232/2019 है. दो सितंबर को पांच बजे शाम मे वह अपनी मां तथा मौसी को यह कहकर निकला था कि मैं शकुर चाचा के साथ दावत खाने के लिए जा रहा हू.उसके बाद वह मेरे भाई के दुकान पर पहंचा, जहां से वह शकुर के साथ चला गया.
रात होने पर उसके मोबाइल पर जब बात किया तो, वह कहा की मैं उस बच्चा को लेकर आ रहा हूं,लेकिन नहीं आया,उसके बाद खोजबीन शुरू कर दिया. मंगलवार को दोपहर मे जानकरी मिली की पंचाने नदी में बुच्ची गांव के पास एक 10-12 साल का बच्चा का शव पडा हुआ है, जब वहां पर पहुचा तो जाबेद का मृत शरीर था.
शकुर से जान पहचान कटिहार में हुआ था. वहां मेरी शरहज रहती थी. वह राजमिस्त्री का काम करता था. वह नारदीगंज बाजार चला आया और मेरी पुत्री जाबेद की मां गुडिया उर्फ परवेज से शादी करना चाह रहा था. लेकिन हमलोग के परिवार इस रिश्ते को नामंजूर कर दिया.
इससे वह नाराज होकर मेरे नाती की हत्या अपने सहयोगी के साथ मिलकर कर दिया है. इसके विरुद्ध मोतीनगर निवासी पवन कुमार ने भी मामला दर्ज किया है.जिसका कांड संख्या 229 /19 है. दर्ज प्राथमिकी मे पवन कुमार का कहना है कि 2 सितम्बर की रात में एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है,तब पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंच कर उसे गिरफ्तार बताया जाता है.तब उसने अपना नाम कटिहार निवासी शकरूउदीन बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें